Posts

Showing posts from January, 2023

साईं सहारा सेवा समिति ने बच्चों को वितरित की गई पाठ्य सामग्री

Image
  नई दिल्ली। साईं सहारा सेवा समिति के तत्वाधान पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी विधान सभा क्षेत्र में विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के संस्थापक अध्यक्ष अशोक निठारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमने जनसेवा का यह कार्यक्रम किया है। पिछले 14 वर्षों से हम समाज में विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य करते आ रहे हैं इस वर्ष 2023 में आज हमने नन्हे मुन्ने बच्चों की ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजन की है जिसमें बच्चों को अपनी भावनाएं व्यक्त करने का और उसको विभिन्न रंगों में कागज पर उकेरना का मौका दिया है जिससे बच्चे अपनी स्वच्छंद भावना को अभिव्यक्त कर सकें । इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश कुमार ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में सर्वश्री पंकज जैन युवा समाजसेवी, डॉ० मुश्ताक़ अंसारी चेयरमैन फेस ग्रुप, क्षेत्रीय निगम पार्षद बीना बालगुहेर,  कानूनी व मानव अधिकार विभाग डीपीसीसी के महासचिव एडवोकेट हरीश गोला, वरिष्ठ समाजसेवी अब्दुल राशिद, लोकप्रिय फिजियोथैरेपिस्ट डॉ शाइन शाह, मानव जागरूकता विकास सम

राजस्थान मल्लखंब संघ की बैठक में 25 ज़िलों के पदाधिकारी हुए शामिल

Image
 राजस्थान मल्लखंब संघ की वार्षिक साधारण सभा होटल पोलो इन जयपुर में संघ के अध्यक्ष देवनारायण गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। राजस्थान मल्लखंब संघ के सचिव नटवर सिंह ने बताया कि बैठक में राज्य के 25 जिलों के सचिव उपस्थित रहे तथा बैठक में सर्वसम्मति से स्नेहलता भारद्वाज को राजस्थान मल्लखंब संघ की संरक्षक  मनोनीत किया गया साथ ही सर्वसम्मति से पूर्व सचिव रमेश इंदौलिया को महिला खिलाड़ियो  के साथ शोषण के आरोप में राजस्थान मल्लखंब की सभी गतिविधियों से 6 वर्ष के लिए निष्काशित कर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया । संघ के अध्यक्ष देव नारायण ने रमेश इंदोलिया के कार्यकाल को एक दुःस्वप्न बताते हुए उसको भूलकर सभी से आगे बढ़ने की अपील की। बैठक में राज्य में मल्लखंब के उत्थान को लेकर चर्चा की गयी, साथ ही सभी ज़िलों के सचिव को ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता कराने के निर्देश दिए गये । बैठक में सीनियर वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता ज़िला टोंक, जूनियर वर्ग की ज़िला सीकर व सब जूनियर वर्ग की ज़िला जयपुर को आवंटित की गयी । श्री नटवरसिंह ने सभी को आश्वस्त किया कि राजस्थान मल्लखंब एसोसियेसन खिलाड़ियों के हित में