Posts

Showing posts from February, 2023

43वां दास धर्म सेवादारी दिवस समागम संपन्न

Image
 सचखण्ड नानक धाम इन्द्रपुरी लोनी हुजुर महाराज दर्शनदास दरबार में चार दिवसीय दास धर्म दिवस समागम का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया । इस अवसर पर देश विदेश जिनमे यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया व् अफ्रीका से हजारो की संख्या में श्रद्धालू यहाँ पहुच रहे हैं। सचखण्ड नानक धाम के प्रमुख परम सन्त महाराज त्रिलोचन दास जी द्वारा इस समागम को लोक कल्याण हेतु समर्पित किया गया है जिसके अंतर्गत सचखण्ड नानक धाम की ओर से निशुल्क मेडिकल कैम्प, नेत्र चिकित्सा शिविर, गरीब विद्यार्थियों को पुस्तकें और विधवा महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की जायेंगी, साथ ही यहाँ 24 घंटे लंगर का भी प्रबंध किया जा रहा है। संस्था के संरक्षक दास हैरी भोगल व् दास दीपक मारवाह ने बताया कि समागम में विभिन्न क्षेत्रो के गणमान्य बुद्धिजीव, सन्त व् सभी धर्मो के अनुयायी अपनी शालीन उपस्थिति से समागम की गरिमा बढ़ायेंगे, समागम में प्रतिदिन सत्संग कीर्तन और ध्यान शिविर का आयोजन किया जायेगा। समाज सेवी सत्य भूषण जैन ने कहा की इस समागम में अग्रवाल व् जैन धर्म के लोग भी सम्मिलित होंगे।  धर्म सेवादारी दिवस समागम के अवसर पर इंटरनेशनल पीस

अडानी द्वारा जनता की गाढ़ी कमाई पर डाका डालने पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

Image
 नई दिल्ली । अडानी समूह की धोखाधड़ी के कारण आम जनता का जो पैसा LIC - SBI में किए गए निवेश की वजह से डूब रहा है। इस पूरे मामले की जांच की मांग को लेकर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के निर्देशानुसार कृष्णा नगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू के नेतृत्व में पूर्वी दिल्ली लक्ष्मी नगर स्कूप टावर स्थित LIC कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौक़े पर जिला अध्यक्ष गुरचरण सिंह राजू ने अडाणी समूह पर लगे आरोपों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला तेज करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर मोदी सरकार की गहरी चुप्पी से मिली- भगत की बू आती है। जनता की गाढ़ी कमाई जो एसबीआई और एलआईसी में थी, उसे अडानी समूह  हड़प गया है। धरने प्रदर्शन पर मौजूद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कानूनी व मानवाधिकार विभाग के महासचिव एडवोकेट हरीश गोला ने बताया कि अमेरिका स्थित हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले समूह पर फर्जी लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद अडाणी समूह के शेयर की कीमतों में भारी गिरावट आई है। देश को इस हेराफेरी द्वारा बर्बाद किया जा रहा है,

दिल्ली निगम में मेयर चुनाव तीसरी बार टलना, लोकतंत्र की हत्या है : चौ0 अनिल कुमार

Image
 नई दिल्ली, 6 फरवरी । दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी और भाजपा की खींचातनी और मनमानी के कारण निगम के मेयर चुनाव का तीसरा प्रयास खत्म करके दोनो दलों ने लोकतांत्रिक नियमों और सदन की मर्यादाओं की धज्जियां उढ़ा दी है। ढ़ाई महीने निगम चुनाव होने के बाद आम आदमी पार्टी और भाजपा के निगम पार्षदों द्वारा सदन में पीठासीन अधिकारी की मौजूदगी एक दूसरे पर गाली गलोच, शोर शराबे करके चुनाव प्रक्रिया में विधन डालने के कारण मेयर चुनाव, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के 6 सदस्यों का चुनाव एक बार फिल टल गया, जो लोकतंत्र की हत्या के समान है। उन्होंने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी अवसरवादी सोच के कारण इससे पूर्व 6 जनवरी और 24 जनवरी को मेयर के चुनाव का प्रयास विफल हो गया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मेयर चुनाव से दूर रहने के अपने फैसले पर अडिग है, कांग्रेस पार्षद चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा नही बनेंगे। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी जब बहुमत के साथ निगम चुनाव जीती है, तब उन्हें नए निगम चुनाव एक्ट अनुसार चुनाव कराने में परेशानी क्यों है? नए नियम में अगर एल्डरम