अडानी द्वारा जनता की गाढ़ी कमाई पर डाका डालने पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
नई दिल्ली । अडानी समूह की धोखाधड़ी के कारण आम जनता का जो पैसा LIC - SBI में किए गए निवेश की वजह से डूब रहा है। इस पूरे मामले की जांच की मांग को लेकर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के निर्देशानुसार कृष्णा नगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू के नेतृत्व में पूर्वी दिल्ली लक्ष्मी नगर स्कूप टावर स्थित LIC कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौक़े पर जिला अध्यक्ष गुरचरण सिंह राजू ने अडाणी समूह पर लगे आरोपों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला तेज करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर मोदी सरकार की गहरी चुप्पी से मिली- भगत की बू आती है। जनता की गाढ़ी कमाई जो एसबीआई और एलआईसी में थी, उसे अडानी समूह हड़प गया है। धरने प्रदर्शन पर मौजूद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कानूनी व मानवाधिकार विभाग के महासचिव एडवोकेट हरीश गोला ने बताया कि अमेरिका स्थित हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले समूह पर फर्जी लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद अडाणी समूह के शेयर की कीमतों में भारी गिरावट आई है। देश को इस हेराफेरी द्वारा बर्बाद किया जा रहा है, और यह बदस्तूर जारी है, इसे तुरंत रोका जाना चाहिए। इस घोटाले की निष्पक्ष जांच कर देश हित में अडानी समूह के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। कांग्रेस महासचिव एडवोकेट गोला ने सवाल किया कि अडाणी समूह के खिलाफ वर्षों से लगाए जा रहे गंभीर आरोपों की जांच के लिए क्या कभी कोई कार्रवाई की गई है? धरने में शामिल नेताओं में व्योवृद्ध रविंदर कोचर ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने राजनीतिक विरोधियों को डराने और उन कारोबारी घरानों को दंडित करने के लिए वर्षों से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया है। शकरपुर वार्ड से पूर्व निगम प्रत्याशी सुंदर नागर ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि केंद्र की मोदी सरकार अपने साथियों के वित्तीय हितों के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अधीन इस मामले में सही और निष्पक्ष जांच की कोई उम्मीद नहीं है। धरने पर नारे लग रहे थे- अडानी मोदी में यारी है पैसों की लूट जारी है । जनता का पैसा वापस लाना होगा, देश को बचाना होगा । कांग्रेस द्वारा आयोजित धरने प्रदर्शन में मुख्यत: वरिष्ठ कांग्रेसजनों में मुजीब उर रहमान सिद्दीकी, लक्ष्मी नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जवाहर सिंह धवन, जिला कांग्रेस महासचिव अश्विनी कपूर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष वेदांत शर्मा, महिला कांग्रेस से श्रीमती पिंकी साहनी, कांग्रेस नेता काला भाई, लक्ष्मी नगर से पूर्व प्रत्याशी श्रीमती सुनीता धवन, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय गिलोत्रा, ब्लॉक अध्यक्ष आलम खान, पूर्व कांग्रेस निगम प्रत्याशी चंद्र मोहन शर्मा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह जोगी, कृष्णा नगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धीरज कंवर, महिला कांग्रेस की जिला महासचिव श्रीमती प्रेम मिश्रा, मुस्तकीन खान, जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, आईटी सेल इंचार्ज इमरान अमीन, विनोद निझावन, ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र अरोड़ा, कांग्रेस नेता शेखर पलटा, सहित सैकड़ों क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment