फेस ग्रुप के ‘नेशनल हेल्थ अवार्ड’ की तैयारियाँ पूरी रफ़्तार पर, स्वास्थ्य क्षेत्र के दिग्गजों को दिया जाएगा सम्मान
नई दिल्ली। फेस ग्रुप द्वारा आगामी 13 दिसंबर को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में आयोजित किए जाने वाले ‘फेस नेशनल हेल्थ अवॉर्ड’ तथा ‘हेल्थ अवेयरनेस फॉर बैटर टुमारो’ कार्यक्रम की तैयारियाँ तेज़ी से चल रही हैं। फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. मुश्ताक़ अंसारी के नेतृत्व में होने वाला यह राष्ट्रीय स्तर का आयोजन स्वास्थ्य जगत, प्रशासन और राजनीति से जुड़े प्रतिष्ठित व्यक्तियों की मौजूदगी में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम का उद्देश्य डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करना है।
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर फेस ग्रुप की ओर से स्वास्थ्य और राजनीतिक जगत के महत्वपूर्ण नामों को निरंतर आमंत्रित किया जा रहा है। इसी क्रम में फेस ग्रुप के डेलिगेशन ने कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. अनिल गोयल, सीलमपुर विधानसभा के विधायक चौधरी जुबैर अहमद और शाहदरा साउथ ज़ोन, दिल्ली नगर निगम के उपाध्यक्ष राजू सचदेवा से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित किया। इस प्रतिनिधिमंडल में डॉ. मुश्ताक़ अंसारी के साथ हाजी रियाज़ुद्दीन अंसारी, सलीम अंसारी और उज़्मा अंसारी शामिल थे।
मुलाक़ात के दौरान विधायक डॉ. अनिल गोयल ने फेस ग्रुप की पहल की सराहना करते हुए कहा कि “डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की सेवाओं को सम्मानित करना अत्यंत सराहनीय कार्य है। समाज के स्वास्थ्य की नींव इन्हीं कर्मयोगियों पर टिकी होती है, ऐसे में उनका सम्मान समाज के मनोबल को बढ़ाता है।
वहीं विधायक चौधरी जुबैर अहमद ने फेस ग्रुप के पिछले तीन दशक से शिक्षा, संस्कृति और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि “फेस ग्रुप सदैव समाज निर्माण में अग्रणी रहा है। अब स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत कर्मठ डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य लोगों को अवॉर्ड के माध्यम से सम्मानित करने की जो पहल की गई है, वह क़ाबिल-ए-तारीफ़ है और समाज के लिए प्रेरणादायी भी।
दिल्ली नगर निगम शाहदरा साउथ ज़ोन के डिप्टी चेयरमैन राजू सचदेवा ने भी फेस ग्रुप के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि चेयरमैन डॉ. मुश्ताक़ अंसारी सभी धर्मों और समुदायों के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े रहते हैं। वे धार्मिक और सामाजिक आयोजनों को भी समान उत्साह से मनाते हैं। अब समाज के बेहतर निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और अस्पतालों को सम्मानित करने का यह प्रयास अत्यंत प्रशंसनीय है।
Comments
Post a Comment