गुरु नानक जयंती पर प्रीत विहार गुरुद्वारे में देखने को मिला भक्ति, सेवा और एकता का अनोखा संगम
नई दिल्ली, 5 नवंबर। देश और राजधानी दिल्ली में गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व अत्यंत श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया गया। इसी श्रृंखला में पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाक़े में स्थित ए-ब्लॉक गुरुद्वारा में आयोजित विशेष कार्यक्रम में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पूरे परिसर में “वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फ़तेह” के जयघोष और गुरबाणी की मधुर ध्वनि गूंजती रही। वातावरण भक्ति, शांति और भाईचारे से परिपूर्ण था।
इस धार्मिक आयोजन में सिक्का ग्रुप के चेयरमैन जी. एस. सिक्का मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गुरु नानक देव जी की शिक्षाएँ मानवता के लिए अमूल्य धरोहर हैं। उन्होंने सेवा, समानता और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। आज के समय में जब समाज में विभाजन की रेखाएँ गहरी हो रही हैं, तब गुरु नानक देव जी का संदेश हमें फिर से एकता और करुणा की ओर लौटने की सीख देता है।
वहीं शिरोमणि अकाली दल (दिल्ली विंग) के उपाध्यक्ष अमनजीत सिंह ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने हमेशा समाज को आपसी एकता और भाईचारे का संदेश दिया। हमें चाहिए कि धर्म के नाम पर किसी भी प्रकार का भेदभाव न रखें और सबके साथ समान भाव से व्यवहार करें। यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी गुरु नानक देव जी को।
कार्यक्रम में भव्य कीर्तन, अरदास और गुरु का लंगर वितरित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूरा आयोजन श्रद्धा, सेवा और एकता का प्रतीक बनकर लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ गया।
Comments
Post a Comment