युवाओं में बढ़ती नशे की लत चिंता का विषय : बंसी लाल

 

कोई भी धर्म विभाजन का संदेश नहीं देता : डॉ० मुश्ताक़ अंसारी 


नई दिल्ली। नई लाहौर शास्त्री नगर स्थित बाबा बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धा, आस्था और भारतीय संस्कृति की गरिमा के साथ तुलसी विवाह कथा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कथावाचक तुलसी महाराज ने भावपूर्ण शैली में कथा वाचन कर उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद से भर दिया। यह आयोजन मंदिर की संचालिका तथा प्रमुख समाजसेवी स्नेह लता शर्मा द्वारा किया गया, जिन्होंने क्षेत्र में धार्मिक वातावरण के संवर्धन और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रसार की दिशा में सराहनीय पहल की है।


कार्यक्रम में क्षेत्र के पूर्व पार्षद तथा मंदिर के संस्थापक बंसी लाल (नेताजी), प्रमुख समाजसेवी विकास जैन, फेस मीडिया ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. मुश्ताक अंसारी सहित अनेक सम्मानित नागरिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे। आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाओं, युवतियों तथा स्थानीय निवासियों ने भाग लेकर धर्ममय वातावरण को और अधिक गरिमामय बनाया।


इस अवसर पर पूर्व पार्षद बंसी लाल ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी अत्यधिक मात्रा में विदेशी सभ्यता के प्रभाव में आकर अपने मूल सांस्कृतिक मूल्यों से दूर होती जा रही है, जो समाज के लिए चिन्ता का विषय है। उन्होंने कहा कि बच्चों तथा विशेषकर युवतियों को भारतीय संस्कृति की ओर उन्मुख करना समय की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं और युवतियों में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति समाज के लिए गंभीर खतरा है, और इस दिशा में जागरूकता अत्यंत आवश्यक है।

 डॉ. मुश्ताक अंसारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि धर्म किसी प्रकार की विभाजन रेखा नहीं है, बल्कि मानव जीवन को सही दिशा प्रदान करने वाली मार्गदर्शक शक्ति है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने धर्म के मार्ग पर चलते हुए मानव समाज तथा संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए, क्योंकि धर्म का मूल भाव सद्भाव, करूणा और मानवहित है।


स्नेह लता शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक वातावरण निर्मित होता है तथा लोगों में धर्म, संस्कृति और परंपराओं के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सद्विचारों का प्रसार करते हैं और नकारात्मक प्रवृत्तियों के निवारण का माध्यम बनते हैं।


कार्यक्रम का समापन भक्तिमय वातावरण में मंगल गीतों के साथ हुआ। श्रद्धालुओं ने तुलसी विवाह के इस पावन अवसर को अत्यंत उल्लास और आस्था के साथ मनाया। इस अवसर ओर सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था भी की गई। आयोजकों ने सभी अतिथियों तथा उपस्थित श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों को निरंतर जारी रखने की घोषणा की।

# ज़ैनब अंसारी

Comments

Popular posts from this blog

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

राजनीतिक स्वार्थ के देशवासियों को विभाजित कर रही है भाजपा : उदित राज