हमदर्द कन्वेंशन सेंटर में आयोजित मेगा जॉब फेयर में 65 कंपनियाँ हुईं शामिल, सैकड़ों युवाओं को मिला रोज़गार
शबाना अज़ीम
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में युवाओं को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हमदर्द लर्निंग एंड वेलफेयर सोसायटी, एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (मुंबई) और जामिया हमदर्द के संयुक्त तत्वावधान में एक मेगा जॉब फेयर का आयोजन हमदर्द कन्वेंशन सेंटर, हमदर्द नगर में किया गया। कार्यक्रम में सुबह से ही युवाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जहाँ देश की अनेक प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लेकर प्रतिभागियों को रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान किए।
इस जॉब फेयर का शुभारंभ जामिया हमदर्द के वाइस चांसलर प्रोफ़ेसर अफ़सर आलम द्वारा किया गया। उद्घाटन सत्र में हमदर्द लर्निंग एंड वेलफेयर सोसायटी के प्रमुख शौक़त एच.एस. मुफ़्ती, एएमपी के प्रमुख फ़ारूक़ सिद्दीकी, प्रोफ़ेसर मंजू सुंगानी और प्रोफ़ेसर फ़रहत बशीर विशेष रूप में मौजूद रहे।
उद्घाटन अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए प्रोफ़ेसर अफ़सर आलम ने कहा कि यह जॉब फेयर युवाओं को रोजगार से जोड़ने की एक सशक्त पहल है। उन्होंने बताया कि “इस आयोजन में देशभर की कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया है। हम पहले भी विभिन्न राज्यों में जॉब फेयर आयोजित कर चुके हैं, लेकिन आज का आयोजन पिछले सभी आयोजनों से अधिक व्यापक और प्रभावी है।
हमदर्द लर्निंग एंड वेलफेयर सोसायटी के प्रमुख शौक़त एच.एस. मुफ़्ती ने बताया कि इस जॉब फेयर में 65 कंपनियों ने हिस्सा लिया और 1500 से अधिक बेरोजगार युवाओं के इंटरव्यू आयोजित किए गए, जिनमें से अधिकांश उम्मीदवारों का चयन भी हुआ। उन्होंने कहा कि हमदर्द केवल स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि समाज सेवा और रोजगार सृजन के कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। रोजगार मेले, स्कॉलरशिप और जरूरतमंदों की सहायता जैसे कार्यक्रम हमारी प्राथमिकताओं में शामिल हैं।
एएमपी के प्रमुख फ़ारूक़ सिद्दीकी ने बताया कि इस जॉब फेयर की तैयारी में लगभग तीन महीने का समय लगा। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग, टेलीकॉम, हॉस्पिटैलिटी, बीपीओ, लॉजिस्टिक्स सहित विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियाँ उपलब्ध कराई गईं और इसके लिए किसी भी उम्मीदवार से कोई शुल्क नहीं लिया गया।
प्रोफ़ेसर मंजू सुंगानी ने बताया कि इस जॉब फेयर में दिल्ली-एनसीआर के बेरोजगार युवाओं ने भारी संख्या में भाग लिया और इसे अत्यंत व्यवस्थित तरीके से संपन्न किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के रोजगार मेले न केवल युवाओं को अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित भी करते हैं।
इस मेगा जॉब फेयर के माध्यम से जहाँ सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिला, वहीं कई कंपनियों ने भी नए टैलेंट को अपने साथ जोड़ने का अवसर पाया। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को और व्यापक स्तर पर करने की घोषणा की, ताकि देश के और अधिक युवाओं तक रोज़गार के अवसर पहुँच सकें।
Comments
Post a Comment