गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

 

    

नई दिल्ली। मुर्गा मछली मंडी समिति दिल्ली सरकार के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के कर कमलों द्वारा मंडी परिसर में बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एटीएम स्थापित किया गया।
उद्घाटन अवसर पर समिति के सचिव आनंद शाही, ट्रेफिक पुलिस इंस्पेक्टर पुष्पेन्द्र यादव, नज़ीर फ़ूडस के चेयरमैन हाजी आफ़ताब कुरैशी, फ़ेस ग्रुप के चेयरमेन डॉ० मुश्ताक़ अंसारी, चौधरी निजामुद्दीन क़ुरैशी, बिलाल क़ुरैशी, हाजी सलाउद्दीन, रज़िया बेगम, मौहम्मद इमरान क़ुरैशी, जावेद क़ुरैशी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इस मौक़े पर हाजी मेहरबान कुरैशी ने कहा कि मंडी परिसर में एटीएम सुविधा उपलब्ध होने से व्यापारियों को काफ़ी राहत मिलेगी क्योंकि यहाँ आसपास दूर दूर तक बैंक या एटीएम नहीं है।
हाजी आफ़ताब क़ुरैशी ने कहा कि भाई मेहरबान कुरैशी व्यापारियों की समस्याओं के प्रति गंभीरता दिखाते हुए जल्द समाधान करते हैं। हाजी चौधरी निज़ाम ने कहा की भाई मेहरबान कुरैशी के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन