क्षेत्रीय विकास और समस्याओं के समाधान को दी जाएगी प्रमुखता : काजल चौधरी



 नैनीताल ! नियर खान मंजिल तल्लीताल निवासी युवा, जुझारू समाज सेविका काजल चौधरी जो कि इस बार नगर पालिका नैनीताल के वार्ड नंबर 4 से सभासद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं, उनके द्वारा बताया गया कि वो एक लंबे समय से सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रही हैं, ओर एक लंबे समय से लोगों की कानूनी ओर सामाजिक सहायता करती आई हैं, सरल स्वभाव काजल चौधरी कहती हैं कि मैं प्रथम बार निःस्वार्थ स्तर पर चुनाव लड़ रही हूं, मेरे लिए प्रत्येक समाज, वर्ग, तबके के लोग एक समान हैं, काजल के द्वारा अभी तक कई सराहनीय कार्य किए जा चुके हैं, लेकिन वो सामाजिक सेवा को अपना पहला धर्म मानती हैं, उनका उद्देश्य है कि चुनाव जीतने के बाद वो अपने वार्ड की जनता के लिए उनके अधिकारों ओर वार्ड में बढ़ते हुए नशा, अपराधों को नियंत्रित करने के लिए भी कार्य करेंगी, इसके साथ ही वार्ड में महिलाओं से संबंधित कानूनी सहायता, स्वरोजगार, शिक्षा, आरक्षण, महिला समूह, सरकारी योजनाओं को लोगों तक घर-घर पहुंचाना उनका पहला कर्तव्य रहेगा। काजल चौधरी ने यह भी कि क्षेत्रीय विकास और समस्याओं के समाधान को प्रमुखता दी जाएगी ।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन