धार्मिक भेदभाव देश की प्रगति व देशवासियों के उत्थान में बाधक है : मौ0 ताहिर सिद्दीकी
सर्व समाज राष्ट्रीय महासंघ की अहम बैठक दिल्ली में सम्पन्न
नई दिल्ली। सर्वसमाज राष्ट्रीय महासंघ की एक अहम बैठक दरियागंज स्थित शबनम विला में सम्पन्न हुई। सर्व समाज राष्ट्रीय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौहम्मद ताहिर सिद्दीकी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जावेद सिद्दीकी, चांद खां अब्बासी, डॉ0 मुश्ताक अंसारी, नियाज़ मंसूरी, राहत खान, खुर्शीद आलम, जाहिद हुसैन, असरार कुरैशी, जमील मलिक, नसीम अख्तर, मौहम्मद सलीम व मौहम्मद सुबहान आदि समाज के जिम्मेदार लोगों ने शिरकत की। इस बैठक में देश में बढ़ती नफ़रत को खत्म करके आपसी सौहार्द को कैसे कायम किया जाए इस विषय पर गहन चर्चा की गई। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने अपने विचार प्रकट किए और देश की तरक्की, जनमानस के उत्थान व भाईचारा कायम करने पर बल दिया ।
मौ0 ताहिर सिद्दीकी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में धार्मिक भेदभाव अधिक देखने को मिल रहा है, जिस कारण आपसी सौहार्द को भी बहुत नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा यह भेदभाव देश की प्रगति और देशवासियों के उत्थान में बाधक है। इसलिए हम सबको देश की एकता अखंडता के लिए प्रयास करने होंगे। जावेद सिद्दीकी ने कहा कि भाईचारे में बढ़ौत्तरी के लिए तरबियत और अखलाक में सुधार करना होगा। डॉ0 मुश्ताक अंसारी ने कहा कि देश में फैल रही नफ़रत में कमी लाने के लिए केंद्र सरकार के मुखिया की पहल कारगर साबित हो सकती है, इसलिए हमें प्रयास करना होगा इस सामाजिक समस्या से मुखिया जी को अवगत कराया जाए। चांद खां अब्बासी ने कहा कि देश में सुधार शीर्ष नेतृत्व के प्रयास से ही आएगा। नियाज़ मंसूरी ने कहा कि समुदाय के उत्थान के लिए शिक्षा पर विशेष बल देना होगा और राजनीति के मोह को त्यागकर सामाजिक सेवाओं को बढ़ाना होगा। जाहिद हुसैन ने भी समुदाय में शिक्षा का अभाव बताया। उन्होंने कहा हमें अपने बच्चों को मजहबी शिक्षा के साथ-साथ उच्च स्तरीय मॉडर्न एजुकेशन भी मुहैया करानी होगी।
Comments
Post a Comment