किसी भी फील्ड में स्थापित और साबित करने के लिए जरूरी है कड़ा परिश्रम : एडिशनल पुलिस कमीश्नर राजेन्द्र सागर








 हुमा खान ने किया आईकोनिक अवॉर्ड ऑफ दा ईयर-2024 का आयोजन

नई दिल्ली। हुमा खान म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आईकोनिक अवॉर्ड ऑफ दा ईयर 2024 का आयोजन लाजपत नगर स्थित लाजपत भवन के सभागार में किया गया। इस अवसर पर दिल्ली एनसीआर के उभरते हुए व प्रोफेशनल गायकों ने गीत पेश किए और इस शाम को यादगार बनाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह सागर के हाथों फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक अंसारी, आई-टी- ऑफिसर विजय किशोर, आबी प्रोडक्शन एम डी योगेश मलिक, तिलक खेड़ा, युनुस नसीब, संजय नारायण, बॉलीवुड एक्टर जुनैद हुसैन खान, फिल्म डायरेक्टर शिवा दादू, फिक्की की फाइनेंस डायरेक्टर शबाना अज़ीम आदि को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। मंच का संचालन मौहम्मद रेहान व उज़मा अंसारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह सागर ने कहा कि किसी भी फील्ड में खुद को स्थापित और साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करना जरूरी है। आज जो गायक कलाकार हुमा खान के मंच पर परफोर्म कर रहे हैं इन्हीं में से कुछ कलाकार ऐसे भी होंगे जो परिश्रम और लगन के बल पर बढ़े प्लेटफार्म तक जायेंगे। 

डॉक्टर मुश्ताक अंसारी ने कहा कि अवॉर्ड एक ऐसा टॉनिक है जिसे हासिल करने के बाद व्यक्ति की कार्य क्षमता में वृद्धि होती है और वह भविष्य में बेस्ट टू बेस्ट करने का प्रयास करता है। उन्होंने इवेंट के सम्बंध में कहा कि हुमा खान और उनके सहयोगियों ने अच्छी कोशिश की। हुमा खान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमने नए पुराने सभी गायकों को मंच देने के साथ-साथ उनको प्रोत्साहित भी किया है तथा हमारे इवेंट की एक विशेषता यह भी रही कि हमनें सभी धर्म जाति के लोगों को एक मंच पर एकत्रित करके आपसी सौहार्द को मजबूत करने की कोशिश की है। 

इस कार्यक्रम में के-एल- अरोड़ा, साक्षी कुमारी, कंचन चौधरी, सुभाष शुक्ला, सोनू चंदेल, नीता चंदेल, सुभाष चंदेल, सुमन, दीप्ति चौधरी, श्रयांश चौधरी, सुनील कुमार, राजू शील, परमिन्दर सिंह, टीकाराम, आसिफ अंसारी, बहार आलम, शीशपाल, संगीता जोशी व रितु गुप्ता आदि गायकों ने अपनी आवाज़ में फिल्मी गीत पेश किए। इस मौके पर हाजी शरफराज़, अरविंद वत्स, शफीक अंसारी, शफीकुर्रहमान, रोमिता नारंग, सीमा डोगरा, धमेन्द्र तोमर, फईम अंसारी, नीतीश नारंग, शान मौहम्मद, सिद्दीकी आदि गणमान्य व्यक्ति को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सफलता में हुमा खान, अंजुम खान, राजा भार्गव, हेमंत जिदानी, अज़हर फिरदौशी, साजिद अंसारी, आशू वर्मा व सुहैल अहमद आदि की कड़ी मेहनत रही।

Comments

Popular posts from this blog

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

राजनीतिक स्वार्थ के देशवासियों को विभाजित कर रही है भाजपा : उदित राज