देश व समाज को जोड़ने वाले लोगों का सम्मान होना चाहिए : भाई मेहरबान कुरैशी

 


नई दिल्ली। आईकॉन अवॉर्ड ऑफ दा ईयर 2024 का आयोजन लाजपत भवन में किया गया। हुमा खान म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आयोजित इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी दिल्ली सरकार के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी को भी खास मेहमान की हैसियत से शिरकत करनी थी और आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग चांदनी चौक ज़िला के उपाध्यक्ष फैसल मेहरबान भी इस कार्यक्रम में नही पहुंच सके। कार्यक्रम के उपरांत फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक अंसारी, सर्वो स्टेप पॉवर के डायरेक्टर मौहम्मद आलम, इवेंट आर्गेनाईजर हुमा खान, भाजपा नेता मुस्तफा कुरैशी सीनियर जर्नालिस्ट जावेद रहमानी के हाथों भाई मेहरबान कुरैशी और फैसल मेहरबान को उनके कार्यालय में सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर भाई मेहरबान कुरैशी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो लोग सामाजिक कार्यों में विलीन हैं, निःस्वार्थ समाज की सेवा कर रहे हैं और आपसी भाईचारे की मज़बूती के लिए समाज को समर्पित हैं ऐसे लोगों का सम्मान होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा देश में बढ़ती नफ़रत को कम करने का सबसे उत्तम मार्ग यही है कि समाज को जोड़ने वाले कार्यक्रमों की संख्या को बढ़ाया जााए। 

इस अवसर पर डॉ० मुश्ताक अंसारी ने कहा कि भाई मेहरबान जैसे लोगों की संख्या समाज में बहुत कम है जो अपना अधिकांश समय  देश की एकता व समाज की सेवा खर्च करते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन