राजनीतिक स्वार्थ के देशवासियों को विभाजित कर रही है भाजपा : उदित राज

 










साईं सहारा सेवा समिति ने गांधी जयंती पर किया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 

नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में साईं सहारा सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम त्रिलोकपुरी 32 ब्लॉक स्थित दिल्ली नगर निगम उर्दू विद्यालय में हुआ, जिसमें भारी उत्साह और जोश देखने को मिला।

इस अवसर पर समाज और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ मौजूद रहीं, जिनमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद डॉ. उदित राज, सर गंगा राम हॉस्पिटल चाइल्ड डिपार्टमेंट की अध्यक्ष डॉ. लतिका भल्ला, गंगा राम हॉस्पिटल के वॉइस चेयरमैन एवं गुर्दा विशेषज्ञ डॉ. ए. के. बाला, फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. मुश्ताक अंसारी और फ़िल्म एक्टर राकेश राजपूत विशेष रूप से शामिल हुए।

इस अवसर पर डॉ. उदित राज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में गांधी जी के संदेशों को जन-जन तक पहुँचाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश को धर्म, जाति और सम्प्रदाय के आधार पर विभाजित कर रहे हैं, ऐसे में जनता को जागरूक होना होगा और गांधी जी के सिद्धांतों को अपनाना होगा।

कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष अशोक निठारी ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 565 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विजेताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही शीर्ष 10 प्रतिभागियों को मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर बच्चों की कला और प्रतिभा को सराहते हुए डॉ० मुश्ताक़ अंसारी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ न सिर्फ बच्चों में रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं बल्कि समाज में गांधी जी के विचारों और आदर्शों को भी जीवित रखती हैं। उन्होंने आगे कहा कि गांघी जी ने एक धोती और लाठी के सहारे पूरे देश को एक सूत्र में बांधा और अंग्रेजों को देश छोड़ने के लिए विवश किया, गांधी जी के इन्ही संदेशों से हमें प्रेरणा लेनी होगी। 
इस अवसर पर सलीम अंसारी, मौहम्मद मुस्तफा, डॉ० इकबाल अहमद, बीना बालबीर, श्यामलाल, हरीश कुमार, अवधेश कुमार, पवन बिल्ला, अविनाश कुमार,  मनोज कुमार, राखी,  पूनम, रॉबिन उज्जैनवाल, विनोद गुप्ता, राकेश कुमार, अभिषेख आदि भी मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

ब्रह्मकुमारी आश्रम बिना किसी भेदभाव के सभी की सेवा मे जुटा हुआ है : गुरचरण सिंह राजू