एसएसआर लॉ फ़ार्म ने किया निशुल्क कानूनी सहायता कैंप का आयोजन
नई दिल्ली। हवेली आज़म ख़ान जामा मस्जिद इलाके में एसएसआर लॉ फ़ार्म द्वारा एक मुफ्त कानूनी सहायता कैंप का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य उन लोगों तक न्याय पहुँचाना था जो आर्थिक रूप से वकीलों की फीस वहन करने में असमर्थ हैं।
इस पहल की अगुवाई लॉ फ़ार्म के संस्थापक एवं संचालक जेड रहमान, अध्यक्ष लुबना अली और उपाध्यक्ष मोहम्मद तक़ी ने की, जबकि कैंप की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता ज़रीफ़ अहमद ने की।
कैंप में घरेलू हिंसा, आपराधिक मामले, चेक बाउंस, और साइबर क्राइम जैसी गंभीर कानूनी समस्याओं से जूझ रहे लोगों को अनुभवी अधिवक्ताओं द्वारा नि:शुल्क कानूनी परामर्श दिया गया। इस अवसर पर क़रीब 100 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया।
कैंप की सफलता में सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट से जुड़े प्रतिष्ठित अधिवक्ताओं का विशेष योगदान रहा, जिनमें क़ासिम एडवोकेट (सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया, मेंबर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन),
ऐडवोकेट ऑन रिकॉर्ड असलम अहमद (सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया),
ऐडवोकेट सनोबर अली कुरैशी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अल क़ुरैश कॉन्फ्रेंस),
ऐडवोकेट शहीद अली (सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया),
ऐडवोकेट मसरूर हसन सिद्दीकी,
ऐडवोकेट मोहम्मद अशरफ मंसूरी (सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया),
ऐडवोकेट सुरजीत सिंह,
ऐडवोकेट फैज़ इमाम (दिल्ली हाई कोर्ट),
ऐडवोकेट शबाना चौधरी (सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया),
और ऐडवोकेट फैज़ उल हसन (दिल्ली हाई कोर्ट) आदि के नाम प्रमुख हैं।
इसके अलावा शहादत, सिमरन, मंतशा, युसरा, जावेद, और आशिक़ीन सहित अन्य सदस्यों का भी इस आयोजन को सफल बनाने में उल्लेखनीय योगदान रहा।
एसएसआर लॉ फ़ार्म की यह पहल समाज के उन वर्गों के लिए उम्मीद की किरण साबित हुई है जो न्याय पाने की चाह रखते हैं, पर आर्थिक सीमाओं के कारण पीछे रह जाते हैं। संस्था ने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया है।
वलीउल्लाह अंसारी
Comments
Post a Comment