लागोस में माता के जागरण का आयोजन, संजय मलिक को मिला विशेष सम्मान

 

नई दिल्ली। लागोस (नाइजीरिया): प्रवासी भारतीयों की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं को सहेजते हुए शान-ए-पंजाब एसोसिएशन ऑफ नाइजीरिया, लागोस द्वारा माता का जागरण आयोजित किया गया। इस आयोजन ने न केवल धार्मिक आस्था का वातावरण बनाया बल्कि भारतीय समुदाय को एकजुट करने का भी काम किया।


कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि मलिक म्यूजिक इवेंट्स के सीएमडी संजय मलिक को उनके उत्कृष्ट योगदान और आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से नरेंद्र चुग और शैलेंद्र चुग उपस्थित रहे, जिन्होंने संजय मलिक को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया।


इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक मास्टर सलीम ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान माता की भक्ति में डूबे भक्तों ने देर रात तक भजनों का आनंद लिया और भक्ति-भाव से झूमते रहे।


समारोह को सफल बनाने में आयोजकों ने अनुशासन और भक्ति के वातावरण का विशेष ध्यान रखा। भारतीय सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत रखने वाले ऐसे आयोजन न केवल विदेश में बसे भारतीयों के बीच आपसी जुड़ाव को मजबूत करते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़े रखने में भी सहायक सिद्ध होते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

राजनीतिक स्वार्थ के देशवासियों को विभाजित कर रही है भाजपा : उदित राज