जमीयत उलेमा-ए-हिन्द पूर्वी दिल्ली ज़िला चुनाव में मौलवी ज़ाहिद क़ासमी फिर बने निर्विरोध अध्यक्ष और डॉ० मुश्ताक़ अंसारी निर्विरोध महासचिव चुने गए




शबाना अज़ीम 

नई दिल्ली। जमीयत उलेमा-ए-हिन्द पूर्वी दिल्ली ज़िला का इन्तेख़ाबी इजलास बड़ी कामयाबी और एतमाद के माहौल में सम्पन्न हुआ। यह चुनाव मुफ़्ती मौहम्मद ज़फ़र अहमद क़ासमी की निगरानी में मदरसा इज़हारुल इस्लाम, आराम पार्क में मुनअक़िद किया गया। इजलास की शुरुआत मौलवी क़ारी जसीम अहमद की तिलावत-ए-क़ुरआन से हुई, जिसके बाद बैठक का आधिकारिक आग़ाज़ हुआ।

इंतिख़ाबात के नतीजे में मौलवी ज़ाहिद क़ासमी को एक बार फिर निर्विरोध अध्यक्ष और डॉ० मुश्ताक़ अंसारी को महासचिव के ओहदे के लिए बिलकुल बे-इख़्तिलाफ़ राय यानी निर्विरोध चुना गया। वहीं कोषाध्यक्ष के लिए मौहम्मद इलयास का चयन किया गया। इसके अलावा चौधरी मौहम्मद इनाम, हाजी शाहनवाज़ चौधरी, मौलाना हसन क़ासमी और जावेद रहमानी को उपाध्यक्ष के तौर पर मनोनीत किया गया।

मुफ़्ती ज़फ़र क़ासमी ने इजलास के दौरान ऐलान किया कि बहुत जल्द महासचिव डॉ० मुश्ताक़ अंसारी की सरपरस्ती में 11 अरकान पर वर्किंग कमेटी बनाई जाएगी, ताकि जमीयत की कारगुज़ारियाँ बेहतर और मुनज़्ज़म तरीक़े से चल सकें।

इजलास में 100 से ज़्यादा एक्टिव अरकान ने शिरकत की और पूरा चुनाव बेहद पुरअमन और मुनज़्ज़म माहौल में मुकम्मल हुआ। अध्यक्ष मौलवी ज़ाहिद क़ासमी ने जमीयत की सियासत और खिदमत-ए-ख़ल्क़ पर मबनी कार्यशैली पर रोशनी डाली, वहीं महासचिव डॉ० मुश्ताक़ अंसारी ने अपने चार साला दौरे-ए-अमल की तफ़सीलात पेश कीं।

कोषाध्यक्ष मौहम्मद इलयास ने बताया कि ज़िला कमेटी के तमाम कार्य बिना किसी सामाजी चंदे के, अधिकारियों के आपसी तआवुन से पूरे किए गए — जो जमीयत के एख़लास और इत्तेहाद की बेहतरीन मिसाल है।

इस मौके पर वक़ार चौधरी, खुर्शीद अंसारी, डॉ० कमरूल हक, परवेज़ अहमद, नदीम सैफी, डॉ० इक़बाल अहमद, चौधरी मुमताज़ अली चिश्ती, तनवीर अहमद एडवोकेट, अदीब सैफ़ी, ज़ीशान, मौ० गुलफाम, अब्दुल समी और कई अन्य ग़ौरतलब शख्सियतें मौजूद रहीं। मुफ़्ती ज़फ़र क़ासमी की दुआ के साथ बैठक मुक़म्मल हुए उसके बाद बैठक में मौजूद लोगों ने चुनाव में जीते हुए पदाधिकारियों का फूल पेश करके इस्तक़बाल किया।


Comments

Popular posts from this blog

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

ब्रह्मकुमारी आश्रम बिना किसी भेदभाव के सभी की सेवा मे जुटा हुआ है : गुरचरण सिंह राजू