आरएसएस और भाजपा राजनीतिक फायदे के लिए देश में बना रहे हैं नफ़रत का माहौल : तारीक़ अनवर

 


महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री को क़ौमी तंज़ीम ने दी श्रद्धांजलि 

डॉ० बिलाल अंसारी 

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर। ऑल इंडिया क़ौमी तंज़ीम द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद तारीक़ अनवर के निवास 16 अशोक रोड, नई दिल्ली में किया गया। इस मौके पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें एडवोकेट इमरान आलम, मौहम्मद हिदायतुल्लाह, फ़िरोज़ सिद्दीकी, अज़्मी बारी, फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक़ अंसारी, अब्दुल मन्नान, फ़िक्की के सचिव सलीम अंसारी, एमजेवीएस के उपाध्यक्ष मौहम्मद मुस्तफ़ा, डॉ० इक़बाल अहमद और इम्तियाज़ अहमद विशेष रूप से शामिल हुए।

इस अवसर पर सांसद तारीक़ अनवर ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि आज देश में बढ़ रही नफ़रत को खत्म करने के लिए हमें महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री के संदेशों को लेकर गाँव-गाँव और शहर-शहर जाना होगा तथा देशवासियों को जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए देश में नफ़रत का माहौल बना रहे हैं और यह बात देश की जनता को समझनी चाहिए।

एडवोकेट इमरान आलम ने कहा कि इन दोनों महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके पदचिह्नों पर चलकर देश की तरक्क़ी और एकता में योगदान दें। वहीं फ़िरोज़ सिद्दीकी ने अपने ख़्यालात का इज़हार करते हुए कहा कि आज के दौर में सबसे बड़ी आवश्यकता गाँधी जी के संदेशों को जन-जन तक पहुँचाने की है, क्योंकि अहिंसा ही वह शक्ति है जिसमें सभी का हित निहित है।

Comments

Popular posts from this blog

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

ब्रह्मकुमारी आश्रम बिना किसी भेदभाव के सभी की सेवा मे जुटा हुआ है : गुरचरण सिंह राजू