वर्तमान नफ़रती माहौल में सांप्रदायिक सौहार्द और भाई चारे की सख़्त ज़रूरत है : तारीक़ अनवर
सांसद तारीक़ अनवर ने किया ऑल इंडिया कौमी तंज़ीम के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन
अनुष्का चौहान
नई दिल्ली। समाजसेवी संस्था ऑल इंडिया कौमी तंज़ीम के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन तंज़ीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तारीक़ अनवर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग भी
उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह में तंज़ीम के फाउंडर मेंबर प्रोफ़ेसर अख़्तरुल वासे, नेशनल जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद हिदायतुल्लाह, नेशनल सेक्रेटरी इमरान आलम एडवोकेट मुख्य रूप से मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त फ़िरोज़ सिद्दीकी, ताहिर सिद्दीकी, डॉ. मुश्ताक़ अंसारी, जावेद रहमानी, सलीम अंसारी, ज़ाहिद हुसैन समेत कई गणमान्य शख्सियतें भी कार्यक्रम में शामिल हुईं।
इस अवसर पर अपने संबोधन में सांसद तारीक़ अनवर ने कहा कि ऑल इंडिया कौमी तंज़ीम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में, जब पूरे देश में नफ़रत का माहौल फैलाने की कोशिशें हो रही हैं, ऐसे समय में सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की सख़्त ज़रूरत है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार और कुछ राज्य सरकारें भी जनता को धर्म, जाति और संप्रदाय के नाम पर विभाजित करने वाली ताक़तों को समर्थन दे रही हैं, जो देश के हित में नहीं है।
तरीक़ अनवर ने देशभर में “आई लव मोहम्मद” के नाम पर चल रहे विवाद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। सांसद अनवर ने कहा कि जो लोग इस नारे का विरोध कर रहे हैं, वे अच्छे विचारों के लोग नहीं हो सकते, क्योंकि कोई भी धर्म मोहब्बत और प्रेम का विरोधी नहीं होता।
उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने तंज़ीम की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि संगठन की गतिविधियाँ समाज में एकता, भाईचारा और सकारात्मक संवाद को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएँगी।
Comments
Post a Comment