पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने डॉक्टर्स की बड़ी टीम को किया रवाना

 





शबाना अज़ीम 

नई दिल्ली। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन, मशहूर शायर एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने दिल्ली स्थित निवास से एक विशेष डॉक्टर्स टीम को पंजाब बाढ़ पीड़ितों की नि:शुल्क चिकित्सा सेवा के लिए रवाना किया।

इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन वाहिद कुरैशी विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्हीं की देखरेख में इमरान प्रतापगढ़ी का स्वागत भी किया गया। रवाना की गई डॉक्टर्स टीम का नेतृत्व दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की उपाध्यक्ष डॉ. रेहाना कर रही हैं।

इस मौक़े पर इमरान प्रतापगढ़ी ने इस मौके पर कहा कि जब भी देश पर कोई प्राकृतिक आपदा आती है, कांग्रेस हमेशा आगे बढ़कर पीड़ितों की सहायता करती है। उसी परंपरा के तहत कांग्रेस के यह डॉक्टर सिपाही पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने जा रहे हैं।
वहीं, वाहिद कुरैशी ने कहा कि हमारे नेशनल चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी के मार्गदर्शन में दिल्ली प्रदेश के कर्मठ डॉक्टर्स की टीम पंजाब रवाना हो रही है। इस टीम में महिला और पुरुष दोनों ही डॉक्टर शामिल हैं। साथ ही हम दवाइयों की भारी मात्रा भी पंजाब भेज रहे हैं।

टीम लीडर डॉ. रेहाना ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में इस समय खाद्य सामग्री नहीं बल्कि चिकित्सा सुविधा सहित कृषि से जुड़ी आवश्यक वस्तुएं और छतिग्रस्त मकानों की मरम्मत की भी बहुत जरूरत है। ऐसे में हमने वहां मरीजों को सामान्य बीमारियों के साथ-साथ स्त्री रोगों का भी उपचार देने का निर्णय लिया है।

इस मौके पर समाज और विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां भी मौजूद रहीं। इनमें फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. मुश्ताक़ अंसारी, फ़िल्म डायरेक्टर व प्रोड्यूसर वाजिद अली, फ़िक्की की फ़ाइनेंस डायरेक्टर शबाना अज़ीम, तथा डॉक्टर्स की टीम में शामिल डॉ. शमीमा, डॉ. डब्ल्यू.आर.के. सूरी, डॉ. फ़ातिमा, डॉ. आर. हाशमी, डॉ. प्रतिष्ठा, डॉ. नीलम, डॉ. अतर, डॉ. शैला, डॉ. सना, डॉ. अफ्शा तबस्सुम, डॉ. अंज़रुल हक़, डॉ. मजीब, डॉ. बुलंद अख़्तर शामिल रहे।

नर्सिंग स्टाफ में पूजा कौर, शबीना, भावना और मंगेश भी सक्रिय रूप से मौजूद रहे और उन्होंने पीड़ितों की सेवा के लिए खुद को समर्पित करने का संकल्प लिया।


Comments

Popular posts from this blog

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

ब्रह्मकुमारी आश्रम बिना किसी भेदभाव के सभी की सेवा मे जुटा हुआ है : गुरचरण सिंह राजू