भजनपुरा में आयोजित वरिष्ठजन सम्मान समारोह में बुजुर्गों का हुआ विशेष सत्कार
शबाना अज़ीम
भजनपुरा। समाज में बुजुर्गों के प्रति सम्मान और आदर व्यक्त करने के उद्देश्य से भजनपुरा के बी ब्लॉक गली नंबर 9 में भाजपा नेता भुवनेश सिंघल द्वारा एक वरिष्ठजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग चालीस बुजुर्गों को अंगवस्त्र और पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह में विधायक अजय महावर, जिलाध्यक्ष यू.के. चौधरी, निगम पार्षद रेखा रानी तथा वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी बिजेंद्र प्रधान विशेष रूप से उपस्थित रहे और सभी बुजुर्गों का सम्मान कर उन्हें समाज के लिए प्रेरणा बताया।
इस अवसर पर भुवनेश सिंघल ने अपने उद्बोधन में कहा कि “बुजुर्ग परिवार और समाज के स्तंभ होते हैं। उन्होंने हमें जीवन जीने के संस्कार, लोक व्यवहार और सही मार्गदर्शन प्रदान किया है। आज जब हम उनका सम्मान करते हैं, तो वास्तव में हम उनके अनुभव, उनके आशीर्वाद और उनके स्नेह का आदर कर रहे होते हैं। मेरा प्रयास है कि क्षेत्र के हर बुजुर्ग को समाज में विशेष स्थान और सम्मान मिले।”
सम्मान पाकर बुजुर्गों के चेहरे ख़ुशी और गर्व से खिल उठे। वरिष्ठ नागरिक रत्नाकर द्विवेदी ने कहा कि भुवनेश सिंघल ने विधायक के हाथों हमारा सम्मान कराकर हमें जो इज़्ज़त दी है, वह जीवनभर याद रहेगी। वहीं चुन्नी लाल ने इसे अपने पूरे परिवार के लिए गौरव का क्षण बताया। गुलशन अरोड़ा ने कहा कि इस सम्मान को प्राप्त कर उन्हें गर्व और आत्मसंतोष का अनुभव हो रहा है। उपस्थित अन्य बुजुर्गों ने भी अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में बुजुर्गों की अहमियत को और मजबूत बनाते हैं।
समारोह में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। मंच पर मंडल अध्यक्ष राजेश पाल, नरेन्द्र मोरल, सचिन कुमार, ममता जोशी, सरनाम सिंह, मुन्नी लाल तिवारी, अमर झा, जीतू कश्यप, रोमी सिंह, वैभव सिंघल, विनिश शर्मा समेत अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। पूरे आयोजन के दौरान वातावरण सम्मान और आदर की भावना से सराबोर रहा।
यह सम्मान समारोह न केवल बुजुर्गों के प्रति आदर प्रकट करने का एक प्रयास था, बल्कि इसने पूरे समाज को यह संदेश भी दिया कि बुजुर्गों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन ही हमारी संस्कृति और परंपरा की असली पूँजी है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और उनके लंबे स्वस्थ जीवन की कामना की।
Comments
Post a Comment