सदाबहार अभिनेत्री रेखा के जन्मदिन पर संस्कृति कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन

 



शबाना अज़ीम 

नई दिल्ली। सदाबहार अभिनेत्री रेखा के जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली के लाजपत भवन ऑडिटोरियम में एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस यादगार अवसर पर सावित्री फाउंडेशन ने अपनी स्वर्णिम जयंती मनाई, वहीं रेखा द डीवा संस्था ने सफलता पूर्वक अपने 19 वर्ष पूरे किए। दोनों संस्थाओं के इस संयुक्त आयोजन ने संस्कृति, समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण का एक अनोखा संगम प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की सबसे विशेष झलक रही संवेदना सोसायटी के दिव्यांग बच्चों की रैंप वॉक। इन बच्चों ने अपने आत्मविश्वास और उत्साह से उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में मोटिवेशनल सत्र और स्टोरी टेलिंग के माध्यम से बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया तथा उन्हें शिक्षा सामग्री और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सीमा चोपड़ा, निशा कौशिक, और कविता शर्मा को “वुमन पावर अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया। इसके अलावा मीडिया और सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी प्रतिष्ठित हस्तियों — श्री विपिन कुमार (फाउंडर एवं चीफ एडिटर, नेशनल एक्सप्रेस प्रकाशन समूह), श्री अनिल अरोरा (उप संपादक एवं राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर), समीर मेहर (प्रेसिडेंट, नृत्यांजली), पूर्ण चन्द्र किशन (आईएएस, ज्वाइंट सेक्रेटरी, एग्रीकल्चर एंड फार्मर वेलफेयर) तथा संतोष टंडन (टीवी होस्ट) — को “गेस्ट ऑफ ऑनर” सम्मान से नवाज़ा गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पद्मश्री ओडिसी गुरु गीता महालिक, विजय श्रीवास्तव, डॉ. अनीता श्रीवास्तव (फाउंडर, के.एल. सहगल अवॉर्ड), ऋषभ शर्मा, अमित शर्मा (संस्थापक, रेखा द डीवा), विपिन कुमार, अनिल अरोरा, फैशन डिजाइनर शैरी, केशव तोमर और आशी बजाज द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

कार्यक्रम में फाइव सेंस, नारी शक्ति ग्रुप, नृत्यांजली, रिदम एंड ब्लिस और बॉलीवुड सेलिब्रिटी अभिमन्यु श्रीवास्तव की मनमोहक प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत कर दिया। वहीं बिग एफएम 92.7 के लोकप्रिय आरजे सपनों की रानी आकृति और सौरभ ने अपनी शानदार एंकरिंग और मनोरंजक संवादों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

इस मौके पर फेमस यूट्यूबर कंचन पटवा, कोरियोग्राफर तान्या और लक्ष्मी ने अभिनेत्री रेखा को उनके प्रसिद्ध गीतों पर ट्रिब्यूट देते हुए एक भावनात्मक प्रस्तुति दी, जिसने शाम को और भी यादगार बना दिया। अंत में निशा कौशिक और बीना बिष्ट के निर्देशन में एक शानदार फैशन शो का आयोजन हुआ, जिसमें श्वेता और मोना रावत ने अपने आकर्षक प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

पूरे कार्यक्रम का संचालन मीनू शर्मा ने अत्यंत कुशलता और गरिमा के साथ किया। यह आयोजन न केवल अभिनेत्री रेखा के जीवन और कला को श्रद्धांजलि था, बल्कि समाज में समर्पण, संवेदना और सशक्तिकरण का संदेश देने वाला एक प्रेरणादायक उत्सव भी सिद्ध हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

राजनीतिक स्वार्थ के देशवासियों को विभाजित कर रही है भाजपा : उदित राज