साम्प्रदायिक सौहार्द बिना देश का सम्पूर्ण विकास सम्भव नही : सांसद इक़रा हसन
नई दिल्ली। फे़स इस्लामिक कल्चरल कम्युनिटी इंटीग्रेशन (फिक्की) के एक प्रतिनिधि मंडल ने कैराना लोकसभा की सांसद इकरा हसन से मुलाकात की और उन्हें जनवरी माह में होने वाले फे़स राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2025 का निमंत्रण दिया। प्रतिनिधिमंडल में फिक्की के फाऊंडर चेयरमैन डॉ0 मुश्ताक अंसारी, ऑल इंडिया इमाम फांऊडेशन के चेयरमैन मौलाना आरिफ़ क़ासमी, सीनियर जर्नालिस्ट जावेद रहमानी, डॉ0 मौहम्मद इमरान अंसारी आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
इस अवसर पर सांसद इकरा हसन ने फिक्की का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज सेवी संगठन देश के निर्माण में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा देश के वर्तमान नफ़रत भरे माहौल में देश भक्त समाज सेवी संगठनों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। इक़रा हसन ने आगे कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द कायम हुए बिना देश का सम्पूर्ण विकास सम्भव नही है। भारत देश अनेकता में एकता के लिए पूरे विश्व में पहचाना जाता है लेकिन कुछ कट्टरपंथी संगठन धार्मिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं, देशवासियों को चाहिए कि इस तरह के लोगों से दूरी बनाकर रखें, इसी में सबका हित है।
इस मौके पर डॉ0 मुश्ताक अंसारी ने बताया कि फे़स समूह पिछले 24 वर्षों से देश के उन चुनिंदा लोगों को सम्मानित करता आ रहा है जिन्होंने देश व समाज के बेहतर निर्माण में अपनी निःस्वार्थ भागीदारी रखी है और हम वर्ष में चार बड़े अवॉर्ड फंग्शन आयोजित करते हैं।
Comments
Post a Comment