ब्रह्माकुमारीज केंद्र द्वारा स्वास्थ्य विहार में हुआ "हर पल उत्सव" का आयोजन



 नई दिल्ली। ब्रह्माकुमारीज केंद्र स्वास्थ्य विहार द्वारा "हर पल उत्सव" नामक विशेष कार्यक्रम का आयोजन भारती पब्लिक स्कूल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीके सिस्टर दमिनी (राजयोग प्रशिक्षक एवं गायिका, अहमदाबाद) के प्रेरणादायक गीतों से हुआ।

कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन का नेतृत्व बीके सिस्टर शिवानी, बीके उर्मिला (संचालिका, स्वास्थ्य विहार), बीके जगरूप (वरिष्ठ राजयोग शिक्षक), राजेश बत्रा (चेयरमैन, भारती पब्लिक स्कूल), सविता बत्रा (प्रधानाचार्य), रमेश गर्ग (काउंसलर, प्रीत विहार), महेंद्र लड्डा (वरिष्ठ भाजपा नेता), साक्षी गोयल, भावना गोयल (व्यवसायी), और शिखा गर्ग (सामाजिक कार्यकर्ता) सहित अन्य अतिथियों ने किया।

बीके सिस्टर शिवानी ने “हर पल उत्सव” की अवधारणा को विस्तार से समझाते हुए बताया कि सकारात्मक सोच, शक्तिशाली शब्द, और शुभ कर्म हमारे जीवन को सफल बनाते हैं। उन्होंने जीवन में शुद्ध संकल्प और आत्मबल से आत्मिक उन्नति एवं विश्व परिवर्तन की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में आत्मशुद्धि और ध्यान (मेडिटेशन) के माध्यम से अपनी ऊर्जा को बढ़ाने का अभ्यास कराया गया।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन