यूसुफ़ और यासमीन के वलीमें की दावत में समाज के ज़िम्मेदार भी हुए शामिल
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में 15 नवम्बर 2025 की शाम मंसूरी परिवार के वलीमा समारोह ने खुशियों और रौनक का अद्भुत माहौल प्रस्तुत किया, जहां यूसुफ मंसूरी और यासमीन मंसूरी के वालिमें की दावत को पूरे सम्मान और दुआओं के साथ मनाया गया। आयोजन में मेज़बान सिकन्दर मंसूरी ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए अल्लाह से नव दंपत्ति के सुखद व समृद्ध जीवन की कामना की। इस पावन अवसर पर दरगाह हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया के चीफ़ इंचार्ज सैयद काशिफ अली निज़ामी, मेंहदी हसन मंसूरी राष्ट्रीय अध्यक्ष मंसूरी फैडरेशन ऑफ इंडिया, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन ज़ाकिर ख़ान, फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. मुश्ताक अंसारी, प्रमुख समाजसेवी नियाज़ अहमद (पप्पू मंसूरी) राष्ट्रीय महासचिव मंसूरी फैडरेशन ऑफ इंडिया, नफ़ीस मंसूरी सहित अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और अधिक बढ़ा दिया। सभी सम्मानित अतिथियों ने नवदंपत्ति को ढेरों आशीर्वाद और शुभकामनाएँ प्रदान कीं तथा परिवार की मेहमाननवाज़ी की सराहना की। दूल्हे यूसुफ़ मंसूरी, स्वर्गीय अली मोहम्मद तथा मोहम्मद इस्लाम ख़ान के प्रिय पौत्र हैं जबकि दुल्हन यासमीन मंसूरी श्री रियासुद्दीन की सुपुत्री हैं, जिनका परिवार दिल्ली के यमुना विहार रोड, नॉर्थ गोंडा क्षेत्र से संबंधित है।
वलीमें का आयोजन पल्ला–बख़्तावरपुर रोड स्थित लैविश फ़ार्म में अत्यंत सुरुचिपूर्ण सजावट के साथ किया गया, जहाँ वातावरण की सुंदरता और अतिथि सत्कार ने सभी आगंतुकों को प्रभावित किया। रात्रि भोज का विशेष प्रबंध किया गया था, जिसकी स्वादिष्ट व्यंजनों ने महफ़िल की रौनक को कई गुना बढ़ा दिया। कार्यक्रम के संचालन और व्यवस्थाओं में नूर मोहम्मद, नसरुद्दीन मंसूरी, बशीर ख़ान मंसूरी, नाज़िर ख़ान मंसूरी, हबीब ख़ान मंसूरी, दीन मोहम्मद मंसूरी तथा सिराजुद्दीन मंसूरी , एस सी पी जनाब खुर्शीद मंसूरी , तय्यब हुसैन मंसूरी , सत्तार मंसूरी, आर डी खान मंसूरी , रशीद अहमद मंसूरी, रहीस मंसूरी , सरकार आलम मंसूरी,डॉक्टर इकबाल मंसूरी, अब्दुल रशीद मंसूरी , फरहत खान , सहित पूरे मंसूरी फेडरेशन ऑफ इंडिया और मंसूरी परिवार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। छोटे सितारे अमान ने भी अपनी उपस्थिति से समारोह में उत्साह भरा माहौल बनाया।
पूरी रात दुआओं, शुभकामनाओं और अपनत्व की महक से सराबोर रही। मेहमानों ने नवदंपत्ति को दिल से मुबारकबाद देते हुए कहा कि अल्लाह उनकी जोड़ी को सलामत रखे और उनके जीवन में हमेशा खुशहाली, प्रेम और बरकत बनी रहे। वलीमा समारोह न केवल एक भव्य आयोजन रहा, बल्कि यह परिवार की एकता, सामाजिक सौहार्द और परंपरागत मूल्यों का अद्भुत उदाहरण भी सिद्ध हुआ
Comments
Post a Comment