गुलफिशा और मोहम्मद ज़ैद के सगाई समारोह में शामिल हुए बिरादरी के ज़िम्मेदार और रिश्तेदार
शबाना अज़ीम
नई दिल्ली 16 नवंबर 2025। मरहूम हाजी अब्दुल रहीम के परिवार में एक यादगार और मोहब्बतों से भरपूर सगाई समारोह ओखला स्थित ली एलीगैंट रॉयल बैंक्वेट में संपन्न हुआ, जिसमें उनकी पोती गुलफिशा और हाजी इरफ़ान कुरैशी के सुपुत्र मोहम्मद ज़ैद का रिश्ता दुआओं और खुशी की फिज़ाओं के बीच मुक़र्रर किया गया। दोनों परिवारों ने अपने मेहमानों का जिस गर्मजोशी और अदब से इस्तक़बाल किया, जिससे महफ़िल और भी अधिक ख़ुशगवार हुई।
दिल्ली ओखला निवासी हाजी बाबू कुरैशी की बेटी गुलफ़िशा और हापुड़ निवासी हाजी इरफान कुरैशी के बेटे मोहम्मद ज़ैद के इस पवित्र बंधन का जश्न पूरे सम्मान और खुशी के साथ मनाया गया। महफ़िल में रिश्तेदारों, बिरादरी और समाज के ज़िम्मेदार लोगों की बड़ी तादाद में शिरकत रही।
हाजी बाबू क़ुरैशी ने मेहमानों के लिए बहुत ही उम्दा लज़ीज़ खानों की अनेकों वैराटियों का अहतमाम किया बैंक्वेट को भी बहुत ख़ूबसूरत तरीके से सजाया गया था।
कार्यक्रम में समाज के कई महत्वपूर्ण हस्तियों की मौजूदगी ने महफ़िल की रौनक को कई गुना बढ़ा दिया। इनमें मछली मुर्गा मंडी दिल्ली सरकार और ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष हाजी भाई मेहरबान कुरैशी, नज़ीर फ़ूड के फ़ाउंडर हाजी आफ़ताब कुरैशी, आम आदमी पार्टी चाँदनी चौक ज़िला व्यापार विंग के उपाध्यक्ष फ़ैज़ल मेहरबान, फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. मुश्ताक़ अंसारी सहित हाजी यामीन कुरैशी, हाजी असलम कुरैशी, हारून कुरैशी, सईद पहलवान, हाजी नवाब कुरैशी, अनवर कुरैशी, हाजी इश्तियाक़ कुरैशी, हाजी इदरीस कुरैशी, हाजी रईस कुरैशी, साबू कुरैशी, सबिर कुरैशी, और हाजी राशिद कुरैशी जैसी सम्मानित शख्सियतें शामिल थीं। हर एक मेहमान की मौजूदगी ने परिवार के लिए इस दिन को और भी ख़ास और यादगार बना दिया।
कार्यक्रम में हाजी बाबू कुरैशी के बेटों मोहम्मद फ़ैज़ान, मोहम्मद रिजवान और दामाद डॉ. मोहम्मद जावेद कुरैशी और बिलाल कुरैशी ने मेज़बानी की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। मेहमानों का जिस ख़ुशदिली, अपनापन और एहतिराम से वेलकम किया गया, उसने मेज़बानी की मिसाल कायम कर दी।
सगाई की यह रात न सिर्फ दो दिलों के मिलन की खुशी का जश्न थी, बल्कि दो ख़ानदानों के आपसी स्नेह और मोहब्बत का खूबसूरत प्रतीक भी रही। दुआओं और मुहब्बतों के साए में सम्पन्न इस कार्यक्रम ने सभी के दिलों में एक मीठी और यादगार छाप छोड़ी।


.jpeg)



Comments
Post a Comment