Posts

Showing posts from July, 2025

दिल्ली मुस्लिम मजलिस मुशावरत की बैठक में कई अहम फैसले, जिला कमेटियों के गठन और छात्रों के लिए शैक्षणिक सहायता शुरू करने पर जोर

Image
  नई दिल्ली। दिल्ली मुस्लिम मजलिस मुशावरत की कार्यकारिणी की एक अहम बैठक संगठन के केंद्रीय कार्यालय में गंभीरता और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। इस बैठक में संगठन की अब तक की उपलब्धियों, वित्तीय स्थिति, सदस्यता अभियान, भविष्य की कार्ययोजना और संगठन के विस्तार को लेकर गहन चर्चा की गई। साथ ही यह निर्णय भी लिया गया कि विभिन्न जिलों में स्थानीय कमेटियों का गठन शीघ्र किया जाएगा ताकि संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत किया जा सके। बैठक की अध्यक्षता दिल्ली मुस्लिम मजलिस मुशावरत के अध्यक्ष डॉ. इदरीस कुरैशी ने की, जबकि बैठक की शुरुआत उपाध्यक्ष मौलाना निसार अहमद नक्शबंदी की कुरआन की तिलावत से हुई। अध्यक्ष डॉ. कुरैशी ने बैठक का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने और समुदाय के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने के लिए एकजुट प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए उनकी सेवाओं की सराहना की। बैठक में महासचिव डॉ. इक़बाल अहमद ने पिछले कार्यकाल की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें संगठन द्वारा किए गए सामाजिक प्रयासों, विभिन्न बैठकों के निष्कर्षों और लिए गए न...

दिल्ली कांग्रेस में अंदरूनी कलह गहराई, गुरचरन सिंह राजू के समर्थन में दर्जनभर पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफ़ा

Image
  नई दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस में इन दिनों अंदरूनी असंतोष और नेतृत्व विरोधी माहौल अपने चरम पर है। कृष्णा नगर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू के पार्टी से निष्कासन के बाद शुरू हुआ विरोध अब और तेज़ हो गया है। राजू के समर्थन में लगातार कांग्रेस पदाधिकारी अपने-अपने पदों से इस्तीफ़ा दे रहे हैं और इस कार्रवाई को पार्टी परंपरा और संविधान के खिलाफ बताया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को राम नगर क्षेत्र में कर्मठ कांग्रेस कार्यकर्ता राजेश गेहरा के नेतृत्व में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें ज़िले के दर्जनभर पदाधिकारियों ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव के रवैये के प्रति नाराज़गी जताई और गुरचरन सिंह राजू के समर्थन में सामूहिक इस्तीफ़ा दिया। बैठक में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना था कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा वर्कर्स की भावनाओं को पूरी तरह नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। संगठन में संवाद और सम्मान की जगह अब तानाशाही का माहौल है, जिसे कार्यकर्ता कतई स्वीकार नहीं करेंगे। नेताओं ने कहा कि गुरचरन सिंह राजू को पार्टी से निष्कासित किया जाना कांग्रेस की लोकतांत्रिक परं...

छोटे मंचों से होकर ही गुज़रता है बड़े मंचों का रास्ता : उज़मा अंसारी

Image
  'रुत है मिलन की': गीतांजलि आर्ट वेलफेयर सोसाइटी ने मनभावन सांस्कृतिक संध्या से बाँधा समा नई दिल्ली। गीतांजलि आर्ट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा "रुत है मिलन की" शीर्षक के अंतर्गत एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शकरपुर स्थित ट्रिपल एस स्टूडियो में किया गया, जिसमें दिल्ली-एनसीआर के कई नामचीन कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम ने न सिर्फ कला का उत्सव रचा, बल्कि सामाजिक समावेश की मिसाल भी पेश की। इस विशेष कार्यक्रम में कुछ दृष्टिबाधित बच्चों ने जब अपनी मधुर आवाज़ में गीत प्रस्तुत किए, तो सभागार में उपस्थित सभी दर्शक भावविभोर हो गए और खड़े होकर उनका उत्साहवर्धन किया। यह दृश्य भावुक कर देने वाला था और दर्शकों के हृदय को गहराई से छू गया। उल्लेखनीय है कि गीतांजलि आर्ट वेलफेयर सोसाइटी अपंग और दृष्टिबाधित कलाकारों को मंच देने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने का सराहनीय कार्य निरंतर पिछले 20 वर्षों से करती आ रही है। सांस्कृतिक संध्या के दौरान विनीत सक्सेना, रवि राठी, सुनीता अग्रवाल, गणेश दास अरोड़ा, अशोक गुगलान, हूमा खान, समर खान, राजू शील, टीकाराम, शि...