दिल्ली मुस्लिम मजलिस मुशावरत की बैठक में कई अहम फैसले, जिला कमेटियों के गठन और छात्रों के लिए शैक्षणिक सहायता शुरू करने पर जोर
नई दिल्ली। दिल्ली मुस्लिम मजलिस मुशावरत की कार्यकारिणी की एक अहम बैठक संगठन के केंद्रीय कार्यालय में गंभीरता और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। इस बैठक में संगठन की अब तक की उपलब्धियों, वित्तीय स्थिति, सदस्यता अभियान, भविष्य की कार्ययोजना और संगठन के विस्तार को लेकर गहन चर्चा की गई। साथ ही यह निर्णय भी लिया गया कि विभिन्न जिलों में स्थानीय कमेटियों का गठन शीघ्र किया जाएगा ताकि संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत किया जा सके। बैठक की अध्यक्षता दिल्ली मुस्लिम मजलिस मुशावरत के अध्यक्ष डॉ. इदरीस कुरैशी ने की, जबकि बैठक की शुरुआत उपाध्यक्ष मौलाना निसार अहमद नक्शबंदी की कुरआन की तिलावत से हुई। अध्यक्ष डॉ. कुरैशी ने बैठक का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने और समुदाय के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने के लिए एकजुट प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए उनकी सेवाओं की सराहना की। बैठक में महासचिव डॉ. इक़बाल अहमद ने पिछले कार्यकाल की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें संगठन द्वारा किए गए सामाजिक प्रयासों, विभिन्न बैठकों के निष्कर्षों और लिए गए न...