नई दिल्ली। 5 सितम्बर। हुमा ख़ान म्यूजिकल ग्रुप द्वारा म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स शीर्षक के तहत एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ट्रिपल एस० स्टूडियों में किया गया। जहां यूसुफ नसीब चीफ गेस्ट के तौर पर मौजूद रहे। इसके अलावा वेट लिफ़्टिंग में नेशनल चैम्पियन गोल्ड मेडलिस्ट हर्षिता राठी, फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 मुश्ताक अंसारी, अश्विनी शर्मा, धमेन्द्र तोमर, ललित गर्ग, श्वेता चुग, हेमंत जिवदानी, अज़हर फिरदौशी, साजिद अहमद, साक्षी कुमारी, रितु रंजीत, सोनू चंदेल, विनय भक्त, के-बी- पूरन, सोनू आदि को भी विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर युसुफ नसीब ने कहा कि पुलिस कर्मी अरविंद वत्स के सम्मान में आज की यह शाम सजाई गई है, जो कि एक बेहतरीन कदम है। उन्होंने कहा जो लोग समाज व देश की सेवा करते हैं, उनका सम्मान भी जरूरी है। डॉ0 मुश्ताक अंसारी ने कहा कि म्यूजिक टेंशन दूर करने का बेहतरीन माध्यम है। उन्होंने कहा म्यूजिकल कार्यक्रमों में जहां दर्शकों का मनोंरजन होता है, वही टेंशन दूर करने का अवसर भी मिलता है। हुमा खान ने कहा कि आज के प्रोग्राम में अरविंद वत्स ने भी कई गीत...
Comments
Post a Comment