दिल्ली मुस्लिम मजलिस मुशावरत की बैठक में कई अहम फैसले, जिला कमेटियों के गठन और छात्रों के लिए शैक्षणिक सहायता शुरू करने पर जोर
नई दिल्ली। दिल्ली मुस्लिम मजलिस मुशावरत की कार्यकारिणी की एक अहम बैठक संगठन के केंद्रीय कार्यालय में गंभीरता और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। इस बैठक में संगठन की अब तक की उपलब्धियों, वित्तीय स्थिति, सदस्यता अभियान, भविष्य की कार्ययोजना और संगठन के विस्तार को लेकर गहन चर्चा की गई। साथ ही यह निर्णय भी लिया गया कि विभिन्न जिलों में स्थानीय कमेटियों का गठन शीघ्र किया जाएगा ताकि संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत किया जा सके।
बैठक की अध्यक्षता दिल्ली मुस्लिम मजलिस मुशावरत के अध्यक्ष डॉ. इदरीस कुरैशी ने की, जबकि बैठक की शुरुआत उपाध्यक्ष मौलाना निसार अहमद नक्शबंदी की कुरआन की तिलावत से हुई। अध्यक्ष डॉ. कुरैशी ने बैठक का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने और समुदाय के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने के लिए एकजुट प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए उनकी सेवाओं की सराहना की।
बैठक में महासचिव डॉ. इक़बाल अहमद ने पिछले कार्यकाल की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें संगठन द्वारा किए गए सामाजिक प्रयासों, विभिन्न बैठकों के निष्कर्षों और लिए गए निर्णयों पर अमल की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि मुशावरत ने हर स्तर पर समुदाय की आवाज़ को बुलंद करने और सामाजिक मुद्दों के समाधान के लिए हमेशा एक प्रभावी मंच की भूमिका निभाई है।
इसके बाद वित्त सचिव मोईनुलहक़ ख़ान ने संगठन की वित्तीय रिपोर्ट पेश की जिसमें आय, व्यय और भविष्य की आर्थिक आवश्यकताओं पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। उन्होंने संसाधनों की सीमितता और वित्तीय चुनौतियों की ओर ध्यान दिलाते हुए सभी सदस्यों और शुभचिंतकों से सहयोग की अपील की, ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके।
बैठक में एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किया गया जिसके तहत सभी सदस्यों से आग्रह किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय इमामों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की सूची, उनके नाम और संपर्क विवरण साझा करें, ताकि उन्हें संगठन से जोड़ा जा सके। अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि प्रत्येक क्षेत्र से चार सक्रिय और प्रतिबद्ध लोगों को संगठन में सदस्य के रूप में शामिल किया जाए जो समुदाय के हित में कार्य करने के लिए तत्पर हों।
बैठक के दौरान यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन जल्द ही जिला कमेटियों के गठन, लीगल काउंसलिंग एंड गाइडेंस प्रोग्राम, और छात्रों के लिए शैक्षणिक सहायता योजना की शुरुआत करेगा। इन पहलों का उद्देश्य युवाओं को उचित मार्गदर्शन प्रदान करना, न्यायिक मदद उपलब्ध कराना और समाज के वंचित वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ना है।
इस अवसर पर ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस मुशावरत के महासचिव अहमद जावेद ने भी विशेष रूप से भाग लिया और दिल्ली मुशावरत के कार्यों की सराहना करते हुए संगठन को और अधिक समन्वित और प्रभावशाली बनाने पर बल दिया।
Comments
Post a Comment