Posts

Showing posts from July, 2023

भजपनपुरा व सोनिया विहार में आयोजित हुआ ‘मंत्र सुनाओ, गिफ्ट ले जाओ’ अभियान

Image
    पूर्वी दिल्ली। भजनपुरा व सोनिया विहार की गलियां जय श्री राम व भारत माता के जयकारों के साथ सनातनी मंत्रों से गूंजती दिखाई दी। मौका था प्रसिद्ध कवि व भाजपा नेता भुवनेश सिंघल के सांस्कृतिक अभियान ‘मंत्र सुनाओ, गिफ्ट ले जाओ’ का। भजनपुरा व सोनिया विहार में आयोजित हुए दोनों जगहों के कार्यक्रमों में लगभग 5-5 हजार सहित कुल 10 हजार बच्चों व महिलाओं आदि को मंत्र सिखाए गए व उसके बदले उन्हें गिफ्ट भेंट किये गये। इस अभियान के तहत भुवनेश सिंघल आने वाले सभी लोगों को पहले मंत्र आदि स्वयं बोलकर सिखाते हैं और फिर बारी बारी उनसे मंत्र, चालीसा, आरती, श्लोक, चौपाई, गुरूवाणी, जिनवाणी आदि सुनते हैं और फिर उनको गिफ्ट भेंट करते हैं। इस अभियान की सफलता को इस बात से समझा जा सकता है कि कार्यक्रम के समय से दो दो घंटे पहले ही लोगों की लाईन लगनी शुरू हो जाती है।माताएं अपने बच्चों को सनातन धर्म के संस्कार देने के लिये बच्चों को खूब तैयारी कराकर भेजती हैं और स्वयं भी मंत्र आदि सीखकर आती हैं। इस अभियान से बच्चे व महिला-पुरूष न केवल मंत्र आदि सीख रहे हैं बल्कि घरों में प्रतिदिन पूजा पाठ करना भी सीख रहे हैं। उनमें ने

हरीश गोला दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग अमन कमेटी के सदस्य मनोनित

Image
 नई दिल्ली। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग दिल्ली सरकार के अध्यक्ष जाकिर खान ने मानवता की सच्ची सेवा और सभी के बीच भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए हिंदू मुस्लिम सिख इसाई एकता समिति के संगठन सचिव के कार्यों को देखते हुए एडवोकेट हरीश गोला को दिल्ली अल्पसंख्यक अमन समिति के मानद सदस्य के रूप में नामित किया है।  नियुक्ति उपरांत एडवोकेट हरीश गोला ने वक्तव्य में कहा कि मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं, और मैं एक वकील भी हूं, मैंने कानून की पढ़ाई की है, मैं न केवल पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में बल्कि दिल्ली शहर में भी मानवता की भलाई के लिए निस्वार्थ सेवा करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। इस मौके पर हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एकता कमेटी के कोषाध्यक्ष और पूर्व नोडल अधिकारी रियाजउद्दीन सैफी भी उपस्थित थे।

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने किया बॉलीवुड एक्टर जूनियर मेहमूद का इस्तकबाल

Image
नई दिल्ली। 21 जुलाई। कॉमेडी में जब चाइल्ड आर्टिस्ट की बात चर्चा में आती हें तो जूनियर मेहमूद का नाम सबसे पहले लिया जाता है। वर्ष 1966 में अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत करने वाले जूनियर मेहमूद ने फिल्म इंडस्ट्री को 250 से अधिक सफल फिल्में दीं और अब वह डायरेक्टर प्रोड्यूसर की हैसियत से फिल्म जगत को समर्पित हैं।  दिल्ली अल्पसंख्यक आोग के चेयरमैन जाकिर खान के निमंत्रण पर 21 जुलाई को जूनियर मेहमूद ने आयोग के ऑफिस में विजिट की। जहां उन्होंने अपने फिल्म सफ़र के कुछ खट्टे-मीठी अनुभव सभागार में उपस्थित सदस्यों के संग साझा किए। इस मौके पर जूनियर मेहमूद को आयोग की ओर से एक सम्मान पत्र भी भेंट किया गया और फूल पेश कर विशेष सम्मान भी किया गया। इस मौके पर फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी, परवाज़ मीडिया ग्रुप के चेयरमैन शमीम खान, सीनियर जर्नालिस्ट  मारूफ रज़ा आदि गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित रहे और मशहूर गायिका समर खान, दिलशाद अंसारी, व इकरार कुरैशी ने गीत पेश कर माहौल को खुशगवार बनाया।  इस मौके पर जूनियर मेहमूद ने महान अभिनेता हास्य की दुरिया के बेताज बादशाह मेहमूद का आभार व्यक्त करते हुए

देश में अमृतकाल नहीं भाजपा का चल रहा है कलंककाल

Image
     नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधिक एवं मानवाधिकार विभाग के महासचिव वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश गोला ने कहा कि मणिपुर में जो कुछ चल रहा है यह अपने में दुखद एवं शर्मनाक है इसके लिए पूरी तरह केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोषी हैं श्री गोला ने कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आंदोलन के नाम पर नाटक बाजी करने वाली भारतीय जनता पार्टी की असलियत पूरी दुनिया के सामने आ गई है किस तरह मणिपुर में बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ हुआ और केंद्र सरकार सिर्फ अपनी राजनीतिक जमीन को बचाने के लिए चुपचाप बैठी हुई है जो प्रधानमंत्री विदेशों में कोने कोने पर जाकर अपनी झूठी शेखी दिखाने में दिन रात लगे रहते हैं उन्हीं के 1 राज्य में मानवता को शर्मसार कर देने वाला तांडव हो रहा है और वह उसे नजरअंदाज कर रहे हैं श्री गोला ने कहा उससे भी शर्मनाक भारतीय जनता पार्टी के उन नेताओं के बयान हैं जो कह रहे हैं किस तरह की घटनाएं तो अन्य राज्यों में भी होती रहती है इसका मतलब क्या यह माना जाए कि जो कुछ मणिपुर में हुआ उस पर केंद्र सरकार भारतीय जनता पार्टी को कोई शर्म नहीं है श्री गोला ने कहा भारतीय जनता पार्टी और उ

अव्यवस्था के लिए दिल्ली सरकार व दिननि जिम्मेदार : कांग्रेस

Image
    नई दिल्ली । दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार और  जिला कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सरदार गुरचरन सिंह राजू के निर्देशानुसार बाढ़ पीड़ित राहत शिविर कांग्रेस की रसोई के अंतर्गत पेयजल बोतले, बिस्किट, रस्क, केले, ब्रेड, भोजन, बच्चों को स्वीट कैंडी, वितरित  किए गए। दिल्ली के भूतपूर्व ऊर्जा मंत्री डॉ नरेंद्र नाथ ने इस मौके पर कहां कि सेवा करना धर्म का काम है, संकट के इस समय पर बाढ़ पीड़ितों की सहायता करना पुण्य का काम है।  दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के राजनीतिक सचिव व पूर्व विधायक नसीब सिंह ने अपने बयान पर कहा कि दिल्ली की सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ धोका कर रही है,  उन्हें इनकी और अधिक मदद करनी चाहिए और दिल्ली में जलभराव की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की बनती है निगम की बनती है क्योंकि निगम में आपकी सरकार है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधिक मानवाधिकार विभाग में महासचिव एडवोकेट हरीश गोला ने अपने वक्तव्य में कहा की दिल्ली की सरकार और निगम में सही तालमेल नहीं होने के कारण यह गरीब जनता परेशान हो रही है दोनों जगह आप की सरकार है इस अव्यवस्था  का जिम्

मुस्लिम समाज ने भी की शिव भक्त कांवडियों की सेवा

Image
हसन अहमद द्वारा संचालित हिन्दु-मुस्लिम एकता कैम्प में पहुंचे सलमान खुर्शीद व आचार्य प्रमोद कृष्णम      नई दिल्ली 14 जुलाई। मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता हसन अहमद के नेतृत्व में अल-कलम फाउंडेशन द्वारा शिव भक्तों की सेवा हेतु हिन्दु-मुस्लिम एकता कांवड़ शिविर का आयोजन यमुना विहार इलाके में किया गया। इस कैम्प में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम, पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार सलमान खुर्शीद, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अली मेहंदी करावल नगर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष आदेश भारद्वाज, कांग्रेस नेता तारिक सिद्दीकी, पूर्व विधायक भीष्म शर्मा, नेहरू विहार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अलीम अंसारी, मुस्तफाबाद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जावेद चौधरी, पार्षद पति हाजी खुशनूद अशोक बघेल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।       इस मौके पर प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कोई भी धर्म हिंसा की इजाजत नही देता जो लोग धर्म की आड में नफ़रत का कारोबार कर रहे हैं वह देशभक्त नही हो सकते। उन्होंने देश में फैल रही नफ़रत के सम्बंध में कहा कि नफरत को नफरत से खत्म नही किया जा सकता। शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा ह

हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एकता कमेटी के पदाधिकारियों ने किया कावड़ कैंप दौरा

Image
पूर्वी दिल्ली। खिचड़ीपुर शिव काँवड़ सेवा समिति के अध्यक्ष सूरजमल वर्मा के नेतृत्व में  एन एच 24 खिचड़ी पुर में कावड़ कैम्प में सेवा हाज़िरी लगाते हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एकता कमेटी के कोषाध्यक्ष रियाजउद्दीन सैफी, कमेटी के संगठन सचिव एडवोकेट हरीश गोला का तिलक लगाकर स्वागत करते कावड़ सेवा समिति के महासचिव खजांची लाल गोयल ।अन्य सदस्यों राजकुमार गोयल, प्रमोद कुमार गोयल, हिमांशु गर्ग, पंकज सिसोदिया, छब्बीनाथ, नरविंद्र सिंह, सतीश अग्रवाल, सोहनलाल सहित कई सेवादार उपस्थित होकर सेवा दे रहे है। पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त अमृता गुगलोथ आईपीएस के निर्देशानुसार पूर्व जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में सभी कावड़ कैंप में विशेष सुरक्षा प्रबंध कराए गए हैं ।

बागेश्वर धाम की हनुमान कथा की व्यवस्था में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई कमेटी के भी कर रहे हैं पुलिस को सहयोग

Image
     पूर्वी दिल्ली में आयोजित की जा रही बागेश्वर धाम की हनुमान कथा जो कि आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के मुखारविंद से राम लीला ग्राउंड आईपी एक्सटेंशन पर 5 जुलाई  से आरंभ होकर 8 जुलाई तक चलेगी जिसमें व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए कई समाज सेवी व धार्मिक संगठन श्रमदान दे रहे हैं इसी कड़ी में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एकता कमेटी के सदस्य भी अपना सहयोग प्रदान कर रहे है। इस आयोजन की व्यवस्था में पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त आईपीएस अमृता गुगुलोथ के नेतृत्व में कमेटी के अध्यक्ष डॉ परवेज़ मियां , संगठन मंत्री एडवोकेट हरीश गोला, कैसियर रियाजुद्दीन सैफी सहित शकरपुर थाना अध्यक्ष संजय गुप्ता, कमेटी के सदस्य आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष अशोक सरीन, वरिष्ठ समाजसेवी जोगिंदर सिंह जोगी, लज्जा कौर, ममता तिवारी, संजय गुप्ता, रामपाल, बशीरा खातून आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे है।