हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एकता कमेटी के पदाधिकारियों ने किया कावड़ कैंप दौरा

पूर्वी दिल्ली। खिचड़ीपुर शिव काँवड़ सेवा समिति के अध्यक्ष सूरजमल वर्मा के नेतृत्व में  एन एच 24 खिचड़ी पुर में कावड़ कैम्प में सेवा हाज़िरी लगाते हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एकता कमेटी के कोषाध्यक्ष रियाजउद्दीन सैफी, कमेटी के संगठन सचिव एडवोकेट हरीश गोला का तिलक लगाकर स्वागत करते कावड़ सेवा समिति के महासचिव खजांची लाल गोयल ।अन्य सदस्यों राजकुमार गोयल, प्रमोद कुमार गोयल, हिमांशु गर्ग, पंकज सिसोदिया, छब्बीनाथ, नरविंद्र सिंह, सतीश अग्रवाल, सोहनलाल सहित कई सेवादार उपस्थित होकर सेवा दे रहे है। पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त अमृता गुगलोथ आईपीएस के निर्देशानुसार पूर्व जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में सभी कावड़ कैंप में विशेष सुरक्षा प्रबंध कराए गए हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन