दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने किया बॉलीवुड एक्टर जूनियर मेहमूद का इस्तकबाल

नई दिल्ली। 21 जुलाई। कॉमेडी में जब चाइल्ड आर्टिस्ट की बात चर्चा में आती हें तो जूनियर मेहमूद का नाम सबसे पहले लिया जाता है। वर्ष 1966 में अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत करने वाले जूनियर मेहमूद ने फिल्म इंडस्ट्री को 250 से अधिक सफल फिल्में दीं और अब वह डायरेक्टर प्रोड्यूसर की हैसियत से फिल्म जगत को समर्पित हैं। 

दिल्ली अल्पसंख्यक आोग के चेयरमैन जाकिर खान के निमंत्रण पर 21 जुलाई को जूनियर मेहमूद ने आयोग के ऑफिस में विजिट की। जहां उन्होंने अपने फिल्म सफ़र के कुछ खट्टे-मीठी अनुभव सभागार में उपस्थित सदस्यों के संग साझा किए। इस मौके पर जूनियर मेहमूद को आयोग की ओर से एक सम्मान पत्र भी भेंट किया गया और फूल पेश कर विशेष सम्मान भी किया गया। इस मौके पर फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी, परवाज़ मीडिया ग्रुप के चेयरमैन शमीम खान, सीनियर जर्नालिस्ट  मारूफ रज़ा आदि गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित रहे और मशहूर गायिका समर खान, दिलशाद अंसारी, व इकरार कुरैशी ने गीत पेश कर माहौल को खुशगवार बनाया। 

इस मौके पर जूनियर मेहमूद ने महान अभिनेता हास्य की दुरिया के बेताज बादशाह मेहमूद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेहमूद साहब ने अगर मुझे अपना नाम नही दिया होता तो शायद मुझे फिल्म प्रेमियों का इतना प्रेम ना मिलता और ना ही आज आप लोगों की मौहब्बत मुझे मिलती। उन्होंने कहा जो भी कुछ मेरे पास टैलेंट हैं। वह सब मैंने मेहमूद साहब से सीखा है। 

हम आपको बता दें कि नईम सैयद अर्थात जूनियर मेहमूद का फिल्मी करियर वर्ष 1966 में बाल कलाकार के रूप में शुरू हुआ और करीब 10 वर्ष में 264 फिल्मों में अभिनय करके फिल्म जगत में ऐसी छाप छोड़ी कि जूनियर महमूद को लोग अभी तक भूले नही हैं। एक्टर, डायरेक्टर एवं सिंगर जूनियर मेहमूद इन दिनों मराठी फिल्मों का निर्देशन कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन