मुस्लिम समाज ने भी की शिव भक्त कांवडियों की सेवा
हसन अहमद द्वारा संचालित हिन्दु-मुस्लिम एकता कैम्प में पहुंचे सलमान खुर्शीद व आचार्य प्रमोद कृष्णम
नई दिल्ली 14 जुलाई। मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता हसन अहमद के नेतृत्व में अल-कलम फाउंडेशन द्वारा शिव भक्तों की सेवा हेतु हिन्दु-मुस्लिम एकता कांवड़ शिविर का आयोजन यमुना विहार इलाके में किया गया। इस कैम्प में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम, पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार सलमान खुर्शीद, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अली मेहंदी करावल नगर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष आदेश भारद्वाज, कांग्रेस नेता तारिक सिद्दीकी, पूर्व विधायक भीष्म शर्मा, नेहरू विहार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अलीम अंसारी, मुस्तफाबाद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जावेद चौधरी, पार्षद पति हाजी खुशनूद अशोक बघेल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इस मौके पर प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कोई भी धर्म हिंसा की इजाजत नही देता जो लोग धर्म की आड में नफ़रत का कारोबार कर रहे हैं वह देशभक्त नही हो सकते। उन्होंने देश में फैल रही नफ़रत के सम्बंध में कहा कि नफरत को नफरत से खत्म नही किया जा सकता। शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा हसन अहमद और उनके मुस्लिम साथी कर रहे हैं इससे बड़ी एकता की मिसाल और क्या हो सकती है। नफ़रत का खात्मा मौहब्बत से ही सम्भव है। सलमान खुर्शीद ने कहा कि जो नफ़रत का काम करते हैं उसको वह जाने, हमारा काम मौहब्बत करना है। इस हिन्दु-मुस्लिम एकता कैम्प का संदेश पूरे देश में पहुंचेगा। उन्होंने कहा हर धर्म इंसानियत का संदेश देता है लेकिन हर धर्म में शैतान प्रवृत्ति के लोग भी होते हैं उनसे सचेत रहने की जरूरत है। हसन अहमद ने अपने वक्तव्य में कहा कि आपसी सौहार्द की मजबूती व शिवभक्तों की सेवा के मद्देनजर हम पिछले 18 वर्षों से हिन्दू मुस्लिम एकता कैम्प का आयोजन कर रहे हैं। जिसमें सभी धर्म जाति के नाम पर नफरत फैलाकर अपना राजनीतिक स्वार्थ पूरा करते हैं, हमें ऐसे लोगों से बचकर रहना चाहिए। क्योंकि देश व देशवासियों का हित सिर्फ मौहब्बत में हैं। इस मौके पर शरीफ पहलवान, अब्दुल कय्यूम, रईस कुरैशी, परवेज आलम, हाजी बाबू सिद्दीकी, मेहमूद हसन, तारा भैया, फकीर चंद, सरवर अंसारी, साहिल, अनवर अंसारी, उमर सैफी, रियाजुद्दीन ठेकेदार आदि भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment