Posts

Showing posts from January, 2025

सरस्वती अपार्टमेंट में बीजेपी उम्मीदवार गजेंद्र यादव का जोरदार स्वागत

Image
नई दिल्ली। महरौली विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार गजेंद्र यादव का सरस्वती अपार्टमेंट, वसंत कुंज में एक स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और क्षेत्रीय लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बड़ी गर्मजोशी और उत्साह के साथ भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया गया।   स्वागत के दौरान, निवासियों ने अपनी समस्याओं और क्षेत्रीय विकास के मुद्दों को लेकर चिंता व्यक्त की। लोगों ने बीजेपी उम्मीदवार के सामने अपनी समस्याएं रखते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक ने क्षेत्र के विकास के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया।   इस मौक़े पर क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी तथा रियल स्टेट के बड़े कारोबारी राजीव शर्मा ने कहा कि हमारा क्षेत्र अभी भी सड़कों, पानी और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर पिछड़ा हुआ है। पूर्व सरकार ने केवल वादे किए, लेकिन हमें जमीनी स्तर पर कोई बदलाव नहीं दिखाई दिया। समारोह के दौरान गजेंद्र यादव ने लोगों की बातें ध्यान से सुनीं और आश्वासन दिया कि यदि मुझे विजय प्राप्त होती है तो महरौली विधानसभा में विकास और सुधार उनकी प्राथमिकता रहेगी।...

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

Image
नई दिल्ली। मुस्लिम समाज में शादियों पर बढ़ते खर्चो को कम करने और निकाह को सादगी से करने की एक पहल ऐतिहासिक लाल किला के आंगन में मौजूद सुनहरी मस्जिद में देखने को मिली, जहां कुरैशी बिरादरी के 12 युवक युवतियों का निकाह सादगी के साथ किया गया। इस निकाह समारोह में गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन व भाईचारा समिति के अध्यक्ष भाई मेहरबान कुरैशी, नज़ीर फूड़स के चेयरमैन हाजी मौहम्मद आफताब कुरैशी, प्रमुख समाज सेवी हाफिज जावेद, फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी, सीनियर जर्नलिस्ट जावेद रहमानी, चौधरी निज़ाम कुरैशी, भाजपा नेता मुस्तफ़ा क़ुरैशी ने खास मेहमान की हैसियत से शिरक़त की, इनके अलावा बिरादरी के और भी बहुत से जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। निकाह से पहले काजी साहब ने मजलिस को निकाह आसान करने और रोजमर्रा की जिंदगी को इस्लामी तरीक़े से जीने पर रोशनी डाली उन्होंने खास तौर से मौत के बाद की जिंदगी की तैयारी पर फोकस किया। निकाह के बाद महफिल में मौजूद मेहमानों ने दुल्हों को मुबारकबाद दी और रिश्तेदारों ने भी एक दूसरे को मुबारकबाद पेश की। बहुत ही खुशगवार माहौल यहां देखने को मिला और सभी ने इस महफ़िल ...

गैलेक्सी प्रोड्कशन हाऊस ने किया सुर सम्राट मौहम्मद रफी अवॉर्ड का आयोजन

Image
नई दिल्ली। शहनशाह-ए-तरन्नुम मौहम्मद रफी के 100 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में गैलेक्सी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले सुर सम्राट मौहम्मद रफी अवार्ड 2004 का आयोजन डीडीयू मार्ग स्थित राजेन्द्र भवन में किया गया। शफीकुर्ररहमान के नेतृत्व में आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में संजीव भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक अंसारी, फिक्की के उपाध्यक्ष साजिद अहमद, सीनियर जर्नलिस्ट डॉक्टर सुनील पराशर, बालीवुड एक्टर बनवानरी लाल झोल, कीमती आनंद, सुरेन्द्र बाबरा, सचिन कथूरिया, सुमंत अग्रवाल, समाज सेवी मौहम्मद अहमद सैफी, फैशन डिजाईनर श्वेता चुंग, इवेंट आर्ग्रेनाईजर योगेश मलिक, शालू राठी, समाज सेवी युनुस नसीब, राजेश किंदरा आदि को विशिष्ठ अतिथि की हैसियत से सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर संजीव भारद्वाज ने कहा कि मौ0 रफी साहब की गायिकी का कोई मुकाबला नही है, यूं तो फिल्म जगत में बहुत से मशहूर और काबिल गायक हैं लेकिन मौ० रफी जैसा जी जैसा कोई नही है। उन्होंने कहा मौ0 रफी जी लाखों गायकों के प्रेरणास्रोत हैं। डॉ0 मुश्ताक अंसारी ने कहा मौ0 रफी साहब सिगिंग जगत ...

बॉलीवुड की हस्तियों व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में विभिन क्षेत्रों के चुनिंदा लोगों को किया गया रॉय इंटरनेशनल म्यूजिक अवार्ड से सम्मानित

Image
नई दिल्ली 22 दिसंबर। रॉय इंटरनेशनल म्यूजिक अवार्ड एल.टी.जी सभागार में आयोजित किया गया। दर्शकों से खचाखच भरा हुआ सभागार जाता हुआ साल की मीठी सी याद दे गया। अमित राय ने एक बहुत बढ़िया प्रोग्राम दिल्लीवासियों को दिया।  प्रोग्राम की शुरुआत गणेश वंदना व नृत्य से हुई और उसके बाद तो फ़िल्मी गाने क्लासिकल नृत्य व फ़िल्मी डांस का एक खूबसूरत गुलदस्ता बन गया, जिसको सभी लोगों ने पसंद किया, साथ ही दिल्ली व मुंबई की जानीमानी हस्तियों जिसमें एक्टर मनोज बक्शी, सदफ सैयद चीफ गेस्ट सीईओ मुथूट माइक्रोफिन, फिल्म डायरेक्टर कवि व लेखक इकबाल दुर्रानी, क्रिएटिव फिल्म डायरेक्टर व सीनियर जर्नलिस्ट डॉ० सुनील पाराशर, जॉइंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस दिल्ली विजय सिंह, पंजाबी सिंगर शंकर साहनी,  समाजसेवी सिंगर तिलक खेड़ा, चीफ़ पैटर्न स्वामी भवानी महाराज, उस्ताद जुनैद खान, भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के पूर्व प्रभारी एवं संयोजक सदस्य डॉक्टर ओम प्रकाश शर्मा,  राजकुमार सिंह (मेंबर, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म कार्टिफिकेशन मिनिस्ट्री ऑफ इनफार्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग गवर्नमेंट ऑफ इंडिया), संजीव कुमार (अंडर सेक्रेट्री गवर्...

फिक्की के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस उपायुक्त अभिषेक धामिया को फिक्की की कारगुजारियों से अवगत कराया

Image
नई दिल्ली 2 जनवरी। फे़स इस्लामिक कल्चरल मम्युनिटी इंटीग्रेशन (फ़िक्की) के फाऊंडर चेयरमैन डॉ0 मुश्ताक अंसारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने पूर्वी दिल्ली ज़िला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धामिया से मुलाकात की और फिक्की की कारगुजारियों से अवगत कराया। इस प्रतिनिधि मंडल में जावेद अनवर समानी, नदीम अहमद सैफी, डॉ0 कमरूल हक व मौहम्मद अहमद अंसारी शाामिल रहे।  इस बैठक में डॉ0 मुश्ताक अंसारी ने पुलिस उपायुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि फिक्की पिछले 12 वर्षों से समाज सेवा के कार्यों को अंजाम दे रही है। उन्होंने कहा कि समाज के जरूरतमंदों लोगों को शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसके अतिरिक्त प्रशासन के साथ मिलकर हम समाज सुधार व अपराध मुक्त समाज बनाने का भी प्रयास करते हैं। डॉ0 अंसारी ने आगे बताया कि शिक्षा और संस्कार विषय को लेकर हम समय-समय पर सेमिनार भी आयोजित करते हैं। और समाज के बेहतर निर्माण व अपराध मुक़्त समाज हेतु पुलिस के प्रयासों में हम सहभागी के लिए वचनबद्ध हैं।  पुलिस उपायुक्त अभिषेक धामिया ने फिक्की के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि निःसंदेह...

क्षेत्र का विकास और समस्याओं का समाधान मेरी पहली प्राथमिकता होगी : गुरचरन सिंह राजू

Image
कृष्णा नगर विस क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गुरचरन सिंह राजू का आराम पार्क वासियों ने किया अभिनंदन नई दिल्ली। कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गुरचरन सिंह राजू के सम्मान में एक स्वागत बैठक का आयोजन आराम पार्क इलाके में किया गया। फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 मुश्ताक अंसारी के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता राहत अली आगा ने की, और हाजी सलीम मलिक, हाजी इज़राईल, हाजी सलीम सैफी, हाजी नसीम अहमद, हाजी खालिद सिद्दीकी, मौहम्मद इलयास सैफी, जावेद अनवर समानी, नदीम सैफी, मौहम्मद अहमद अंसारी, अब्दुल रऊफ सैफी, मौहम्मद जावेद मलिक, इम्तियाज़ अंसारी, मुमताज अली चिश्ती, मौ0 राशिद, नासिर मलिक, मौहम्मद अरबाज आदि क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों ने भी शिरकत की। क्षेत्रवासियों ने कांग्रेस प्रत्याशी गुरचरन सिंह राजू का बड़ी गमजोशी के साथ स्वागत किया और समर्थन का वादा भी किया।  इस अवसर पर राहत अली आगा ने कहा कि विकास ही कांग्रेस की पहचान है। उन्होंने कहा पूर्व केन्द्रीय मंत्री एच-के-एल भगत और उसके बाद हमारे क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डॉ0 अशोक कुमार वालिया कराए ...

‘‘जीवन रक्षा योजना’’ 25 लाख तक दिल्लीवासियों का इलाज मुफ्त

Image
नई दिल्ली, 8 जनवरी। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेट के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव की मौजूदगी में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने दिल्ली में कांग्रेस की दूसरी गारंटी ‘‘जीवन रक्षा योजना’’ के तहत 25 लाख रुपये के तहत मुफ्त इलाज की घोषणा करके दिल्ली की लगभग 3 करोड़ जनता के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए जिम्मेदारी निभाने का वादा किया। जीवन रक्षा योजना कांग्रेस की दूसरी गारंटी है जबकि पहली प्यारी दीदी योजना के तहत हम दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपये प्रतिमाह देंगे। संवाददाता सम्मेलन में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव के साथ अ0भा0क0कमेटी के दिल्ली प्रभारी श्री काजी निजामुद्दीन, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डा0 योगानन्द शास्त्री, प्रो0 किरण वालिया और डा0 नरेन्द्र नाथ, पूर्व विधायक और सदर विधानसभा प्रत्याशी श्री अनिल भारद्वाज, नेशनल कॉआर्डिनेटर श्री अभय दूबे भी मौजूद थे। देखा चिरंजीवी योजना का चमत्कार अब दिल्ली में जीवन रक्षा योज...