सरस्वती अपार्टमेंट में बीजेपी उम्मीदवार गजेंद्र यादव का जोरदार स्वागत
नई दिल्ली। महरौली विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार गजेंद्र यादव का सरस्वती अपार्टमेंट, वसंत कुंज में एक स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और क्षेत्रीय लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बड़ी गर्मजोशी और उत्साह के साथ भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान, निवासियों ने अपनी समस्याओं और क्षेत्रीय विकास के मुद्दों को लेकर चिंता व्यक्त की। लोगों ने बीजेपी उम्मीदवार के सामने अपनी समस्याएं रखते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक ने क्षेत्र के विकास के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया। इस मौक़े पर क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी तथा रियल स्टेट के बड़े कारोबारी राजीव शर्मा ने कहा कि हमारा क्षेत्र अभी भी सड़कों, पानी और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर पिछड़ा हुआ है। पूर्व सरकार ने केवल वादे किए, लेकिन हमें जमीनी स्तर पर कोई बदलाव नहीं दिखाई दिया। समारोह के दौरान गजेंद्र यादव ने लोगों की बातें ध्यान से सुनीं और आश्वासन दिया कि यदि मुझे विजय प्राप्त होती है तो महरौली विधानसभा में विकास और सुधार उनकी प्राथमिकता रहेगी।...