बॉलीवुड की हस्तियों व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में विभिन क्षेत्रों के चुनिंदा लोगों को किया गया रॉय इंटरनेशनल म्यूजिक अवार्ड से सम्मानित
नई दिल्ली 22 दिसंबर। रॉय इंटरनेशनल म्यूजिक अवार्ड एल.टी.जी सभागार में आयोजित किया गया। दर्शकों से खचाखच भरा हुआ सभागार जाता हुआ साल की मीठी सी याद दे गया। अमित राय ने एक बहुत बढ़िया प्रोग्राम दिल्लीवासियों को दिया। प्रोग्राम की शुरुआत गणेश वंदना व नृत्य से हुई और उसके बाद तो फ़िल्मी गाने क्लासिकल नृत्य व फ़िल्मी डांस का एक खूबसूरत गुलदस्ता बन गया, जिसको सभी लोगों ने पसंद किया, साथ ही दिल्ली व मुंबई की जानीमानी हस्तियों जिसमें एक्टर मनोज बक्शी, सदफ सैयद चीफ गेस्ट सीईओ मुथूट माइक्रोफिन, फिल्म डायरेक्टर कवि व लेखक इकबाल दुर्रानी, क्रिएटिव फिल्म डायरेक्टर व सीनियर जर्नलिस्ट डॉ० सुनील पाराशर, जॉइंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस दिल्ली विजय सिंह, पंजाबी सिंगर शंकर साहनी, समाजसेवी सिंगर तिलक खेड़ा, चीफ़ पैटर्न स्वामी भवानी महाराज, उस्ताद जुनैद खान, भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के पूर्व प्रभारी एवं संयोजक सदस्य डॉक्टर ओम प्रकाश शर्मा, राजकुमार सिंह (मेंबर, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म कार्टिफिकेशन मिनिस्ट्री ऑफ इनफार्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग गवर्नमेंट ऑफ इंडिया), संजीव कुमार (अंडर सेक्रेट्री गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया मिनिस्ट्री फाइनेंस डिपार्टमेंट ऑफ़ रेवन्यू ), मुख्य प्रबंधक राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड फिल्म राइटर डायरेक्टर मोहम्मद जावेद यूसुफ, डीएमडीएस वेंचर्स के देवघर दत्त शर्मा आदि को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर सुनील पाराशर ने कहा कि इस तरह का प्रोग्राम नए लोगों का मनोबल तो बढ़ता ही है साथ ही और लोगों को प्रेरित भी करता है, अच्छे से अच्छा काम करने के लिए, अमित राय काफी सालों से सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही इस तरह के प्रोग्राम करके नए लोगों को बहुत अच्छा मंच दिया हैं और आज का प्रबंध और पवन शर्मा आर्ट म्यूजिक ग्रुप का काम देखकर बहुत ही खुशी महसूस हुई। इस अवसर पर मनोज बख्शी ने कहा दिल्ली कि सर्दी में यह रंगारंग प्रोग्राम गर्मी दे गया, सदफ सैयद ने कहा कि अमित राय मुबारक़ के हक़दार हैं, बहुत बढ़िया कार्यक्रम दर्शकों को परोसा गया। इकबाल दुर्रानी ने कहा की इस प्रोग्राम को सफल बनने मै जितनी मेहनत अमित ने की है उतनी ही तारीफ पवन शर्मा म्यूसिकल ग्रुप की भी करनी होगी क्योंकि इतने अच्छे कार्यकर्म तो मुंबई में ही देखने को मिलते हैं। शंकर साहनी ने कहा कि किसी भी नए कलाकार को मंच मिलना उसके लिए बहुत बड़ी बात है, क्योंकि किसी की किस्मत का पता नहीं होता, छोटे मंच ही एक बड़े कलाकार को जन्म देते हैं। प्रोग्रम के अंत में अमित राय ने कहा कि राय इंटरनेशनल म्यूजिक अवार्ड से बिजनेसमैन, होटल मैनेजमेंट, फैशन, स्कूल, लेखक, कवी, समाजसेवी, सगींत, जर्नलिज्म, आर्ट और कल्चर से जुड़े ऐसे लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज व देश के बेहतर निर्माण में अपनी भागीदारी रखी है।
Comments
Post a Comment