गैलेक्सी प्रोड्कशन हाऊस ने किया सुर सम्राट मौहम्मद रफी अवॉर्ड का आयोजन
नई दिल्ली। शहनशाह-ए-तरन्नुम मौहम्मद रफी के 100 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में गैलेक्सी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले सुर सम्राट मौहम्मद रफी अवार्ड 2004 का आयोजन डीडीयू मार्ग स्थित राजेन्द्र भवन में किया गया। शफीकुर्ररहमान के नेतृत्व में आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में संजीव भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक अंसारी, फिक्की के उपाध्यक्ष साजिद अहमद, सीनियर जर्नलिस्ट डॉक्टर सुनील पराशर, बालीवुड एक्टर बनवानरी लाल झोल, कीमती आनंद, सुरेन्द्र बाबरा, सचिन कथूरिया, सुमंत अग्रवाल, समाज सेवी मौहम्मद अहमद सैफी, फैशन डिजाईनर श्वेता चुंग, इवेंट आर्ग्रेनाईजर योगेश मलिक, शालू राठी, समाज सेवी युनुस नसीब, राजेश किंदरा आदि को विशिष्ठ अतिथि की हैसियत से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संजीव भारद्वाज ने कहा कि मौ0 रफी साहब की गायिकी का कोई मुकाबला नही है, यूं तो फिल्म जगत में बहुत से मशहूर और काबिल गायक हैं लेकिन मौ० रफी जैसा जी जैसा कोई नही है। उन्होंने कहा मौ0 रफी जी लाखों गायकों के प्रेरणास्रोत हैं। डॉ0 मुश्ताक अंसारी ने कहा मौ0 रफी साहब सिगिंग जगत बादशाह के साथ-साथ एक बेहतरीन शख्शयित के मालिक भी थे। उन्होंने बिना किसी भेदभाव के सभी धर्मों के लिए धार्मिक गीत गाये हैं। इतनी अधिक प्रसिद्धि पाने के बाद भी उनके व्यक्तित्व में कभी घमंड नही देखा गया।
मौ0 रफी साहब की याद में आयोजित इस कार्यक्रम में विनोद कुमार, प्रभात कुमार मिश्रा, धर्मेन्द्र तोमर, संजय नारायण, शीन नवाबी, राजा भागर्वन, सीमा डोगरा आदि को भी सम्मानित किया गया तथा गायक उस्ताद जुनैद खान, साजिद अंसारी, कौसर फिरदौसी, योगेश मलिक, हुमा खान, हेमंत जिदानी, पायल कक्कड़, राजेश डोगरा व रवि राठी की सिगिंग परफोरमेंस को दर्शकों ने खूब इंज्वाय किया। मंच का संचालन रेहान नज़मी द्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment