फिक्की के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस उपायुक्त अभिषेक धामिया को फिक्की की कारगुजारियों से अवगत कराया


नई दिल्ली 2 जनवरी। फे़स इस्लामिक कल्चरल मम्युनिटी इंटीग्रेशन (फ़िक्की) के फाऊंडर चेयरमैन डॉ0 मुश्ताक अंसारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने पूर्वी दिल्ली ज़िला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धामिया से मुलाकात की और फिक्की की कारगुजारियों से अवगत कराया। इस प्रतिनिधि मंडल में जावेद अनवर समानी, नदीम अहमद सैफी, डॉ0 कमरूल हक व मौहम्मद अहमद अंसारी शाामिल रहे। 
इस बैठक में डॉ0 मुश्ताक अंसारी ने पुलिस उपायुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि फिक्की पिछले 12 वर्षों से समाज सेवा के कार्यों को अंजाम दे रही है। उन्होंने कहा कि समाज के जरूरतमंदों लोगों को शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसके अतिरिक्त प्रशासन के साथ मिलकर हम समाज सुधार व अपराध मुक्त समाज बनाने का भी प्रयास करते हैं। डॉ0 अंसारी ने आगे बताया कि शिक्षा और संस्कार विषय को लेकर हम समय-समय पर सेमिनार भी आयोजित करते हैं। और समाज के बेहतर निर्माण व अपराध मुक़्त समाज हेतु पुलिस के प्रयासों में हम सहभागी के लिए वचनबद्ध हैं। 
पुलिस उपायुक्त अभिषेक धामिया ने फिक्की के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि निःसंदेह आप लोग बेहतर समाज सेवा कर रहे हैं और एक बेहतर समाज के लिए विशेष रूप से युवा पीढ़ी में शिक्षा और संस्कारों का होना जरूरी है। उन्हेांने कहा अपराधों में कमी लाने के लिए जागरूकता और सतर्कता बेहद जरूरी है।
आर डबल्यू ए आराम पार्क शास्त्री नगर के अध्यक्ष जावेद अनवर समानी ने भी पुलिस उपयुक्त को आर डबल्यू ए की कारगुज़ारियों और क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया ।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन