क्षेत्र का विकास और समस्याओं का समाधान मेरी पहली प्राथमिकता होगी : गुरचरन सिंह राजू


कृष्णा नगर विस क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गुरचरन सिंह राजू का आराम पार्क वासियों ने किया अभिनंदन

नई दिल्ली। कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गुरचरन सिंह राजू के सम्मान में एक स्वागत बैठक का आयोजन आराम पार्क इलाके में किया गया। फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 मुश्ताक अंसारी के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता राहत अली आगा ने की, और हाजी सलीम मलिक, हाजी इज़राईल, हाजी सलीम सैफी, हाजी नसीम अहमद, हाजी खालिद सिद्दीकी, मौहम्मद इलयास सैफी, जावेद अनवर समानी, नदीम सैफी, मौहम्मद अहमद अंसारी, अब्दुल रऊफ सैफी, मौहम्मद जावेद मलिक, इम्तियाज़ अंसारी, मुमताज अली चिश्ती, मौ0 राशिद, नासिर मलिक, मौहम्मद अरबाज आदि क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों ने भी शिरकत की। क्षेत्रवासियों ने कांग्रेस प्रत्याशी गुरचरन सिंह राजू का बड़ी गमजोशी के साथ स्वागत किया और समर्थन का वादा भी किया। 
इस अवसर पर राहत अली आगा ने कहा कि विकास ही कांग्रेस की पहचान है। उन्होंने कहा पूर्व केन्द्रीय मंत्री एच-के-एल भगत और उसके बाद हमारे क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डॉ0 अशोक कुमार वालिया कराए गए विकास कार्यो को कभी नहीं भूल सकते और राजू जी भी उसी कांग्रेस के सिपाही हैं। मौहम्मद इलयास सैफी ने कहा हमारे मौजूदा विधायक क्षेत्र का विकास कराने में नाक़ाम साबित हुए हैं और गुरचरन सिंह राजू अनुभवी व जुझारू नेता के साथ-साथ सेकूलर व्यक्ति हैं। यह हमारे क्षेत्र के लिए हर तरह से फायदेमंद साबित होंगे। जुगल किशोर ने कहा कि क्षेत्र पिछले 11 वर्षों में विकास की दृष्टि से बहुत पिछड़ चुका है और अब जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। 
गुरचरन सिंह राजू ने क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता विकास और आपसी सौहार्द की राजनीति करती है, और पिछले 10 वर्षों में नफ़रत का माहौल भाजपा और आम आदमी पार्टी की मिलीभगत से तैयार किया गया है जो कि समाज और देश के लिए हानिकारक है। श्री राजू ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर से जो लुभावनी घोषणाएं हो रही हैं वह सब फर्जी वादे हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप मुझे विजयी बनाते हैं तो आपको अफसोस नही होगा, क्षेत्र का विकास और समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता होगी।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन