शमां एनजीओ ने नन्ने मुन्ने बच्चों को किया पुरस्कृत
नई दिल्ली। चौहान बांगर वार्ड की पूर्व निगम पार्षद आसमां रहमान ने दिल्ली की सरगम सामाजिक संस्था शमां एजुकेशनल एंड पॉलिटेक्निक संस्था द्वारा आयोजित पुरस्कार एवम सार्टिफिकेट वितरण समारोह में नन्हें मुन्ने बच्चों को पुरस्कार एवम सार्टिफिकेट देते हुए कहा कि दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपनी इंसानी भलाई की सेवा देने वाली समाजिक संस्था शमां एनजीओ को उनकी रजत जयंती पर मैं बधाई देती हुं।
संस्था के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर फहीम बेग ने जानकारी देते हुए बताया कि शमां एनजीओ ने बेहतर शिक्षा, स्वास्थ, रोज़गार,सामाजिक भलाई और आपसी भाईचारे को मज़बूत करते हुए अपने 25 वर्ष पूरे कर लिए इस क्षण यादगार बनाते हुए संस्था की रजत जयंती पर नन्हें मुन्ने बच्चों ने देश की खुशहाली और एकता के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और बेट बचाओ, बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण हेतु आम जन को जागरुक करते हुए संदेश दिए।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिर्ज़ा शाहिद चंगेजी ने कहा कि 25 वर्ष पूर्व देश में अमन - शांति, भाईचारा कायम करने और गरीब - पिछड़े वर्ग में शिक्षा, स्वास्थ और सरकारों द्वारा दी जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं को देश के अंतिम व्यक्ती तक पहुंचाने काडॉ खुर्शीद कस्सार, सैयद शाहिद राहत ,मोहम्मद अबू कमर, डॉक्टर इरशाद, हाफिज नसीम आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे अंत में हाजी शफीक सैफी ने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया।
पुरस्कार और सार्टिफिकेट प्राप्त करने वाले बच्चों में मोहम्मद अहमद अमश बेग, मोहम्मद फ़ाज़ खान ,मोहम्मद खान ,मिर्जा माज, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद हाजीक खान,फातिमा, अफीफा ,इफरा ,शफरीन, फ़ायजा फाजिल,मोहम्मद अदीब, अर्शियांन ,शिरीन मिर्जा ,शिफा मिर्जा, शीबा, मोहम्मद अयान, अज़ान आदि मौजूद थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहम्मद आसिफ,फाजिल खान,फैजान खान, जावेद मिर्जा, आबिद रब्बानी, सलीम मलिक, मोहम्मद मुनीर, मोहम्मद इमरान,अब्दुल कादिर अंसारी, हाफिज नसीम, मैडम निशा, फहीम शाहिद, यूसुफ बेग,
Comments
Post a Comment