डॉ0 कलाम ने देश का नाम विश्व में रोशन किया : फिरोज अंसारी एडवोकेट









 फे़स ग्रुप ने पूर्व राष्ट्रपति ए-पी-जे-अब्दुल कलाम के जन्म दिवस पर किया ‘कलाम तुझे सलाम’ का सफल आयोजन

नई दिल्ली। विश्व भर में मिसाईल मेन के नाम से प्रसिद्ध पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 ए-पी-जे- अब्दुल कलाम के जन्म दिवस  के मौके पर ‘कलाम तुझे सलाम’ शीर्षक के तहत एक विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शकरपुर इलाके में मौजूद ट्रीपल एस- स्टूडियों में किया गया। फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 मुश्ताक अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मुशावरत के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज़ अहमद अंसारी एडवोकेट मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहें इसके अलावा विधायक सुरेश कुमार बग्गा एडवोकेट, कृष्णा नगर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू ने विशिष्ठ अतिथि की हैसियत से शिरक़त की। इस मौके पर दिल्ली न्यूज़ लाइव के एडिटर सूफ़ी सैय्यद वाजिद अली, सीनियर जर्नलिस्ट एवम् फ़िल्म डायरेक्टर सुनील परासर, जर्नालिज्म टूडे ग्रुप के एडिटर जावेद रहमानी, सियासी तकदीर दैनिक के ग्रुप एडीटर मुस्तकीम  खान, यमुनापार जैन समाज के प्रवक्ता विराग जैन, प्रेरणादायक प्रवक्ता प्ररेणा भाटिया आदि ने भी डॉ० कलाम की जीवन शैली पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में डोलफिन फुटवियर के चेयरमैन सैय्यद फरहत अली, सोनम बेकर्स के चेयरमैन हाजी रियाजुद्दीन अंसारी, सर्वो स्टेप पॉवर के चेयरमैन मौहम्मद आलम, राय फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर अमित राय, प्रीत विहार आर-डब्ल्यू-ए- अध्यक्ष लॉयन गुलफाम, गीता कालोनी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जुगल किशोर, फेडरेशन ऑफ दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव देवेन्द्र जैन, समाज सेवी ज़ाहिद हुसैन, डॉ0 कमरूल हक़, फैशन डिजाईनर श्वेता जुग, सांई सहारा सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक निठारी को भी इनकी सामाजिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। मंच का संचालन उज़मा अंसारी व जैनब अंसारी द्वारा किया गया। 

इस मौके पर एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट फिरोज़ अहमद अंसारी ने अपने ख्यालात का इज़हार करते हुए कहा कि डॉ0 कलाम का पूरा जीवन शिक्षा के प्रचार प्रसार पर केन्द्रित रहा, शिक्षा की बदौलत ही उन्होंने मिसाईल मैन की हैसियत से  देश का नाम दुनिया में रोशन किया। उन्होंने कहा डॉ0 कलाम को सच्ची नज़राना-ए-अक़ीदत यही होगी कि हम अपने बच्चों को  उच्च शिक्षा उपलब्ध कराएं। विधायक सुरेश कुमार बग्गा एडवोकेट ने कहा कि गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले डॉ0 कलाम देश के  सर्वोच्च पद पर आसीन हुए यह सब शिक्षा का ही कमाल था। इस अवसर पर रितु गुप्ता, राहुल पाठक, हुमा ख़ान, अज़हर फ़िरदौसी, सोनू चंदेल, ईमानुल फ्रैंक, मेघा भारद्वाज, ज्योति जेस, आकाश पुरी, हेमंत ज़िंदानी, कंचन चौधरी, रमेश झा, पूजा श्री, तपस्या ठाकुर, अरविंद वत्स आदि गायकों ने अपनी गायकी का बेहतरीन प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की सफलता में डॉ० बिलाल अंसारी, शहाना अंसारी, शबाना अज़ीम, मीनू ठाकुर, जितेंद्र जीतू, मौ० आसिफ़, शहनाज़ अख़्तर आदि का विशेष योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन