हुमा ख़ान इवेंट ग्रुप ने किया ग्रेट इंडिया अवार्ड का आयोजन

 नई दिल्ली। राजेंद्र भवन में हूमा खान इवेंट्स ग्रुप द्वारा आयोजित "ग्रेट इंडिया अवार्ड" कार्यक्रम एक यादगार शाम का गवाह बना, जहां उभरते और प्रतिष्ठित गायक कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। इस भव्य आयोजन में बॉलीवुड, मीडिया, खेल और समाजसेवा से जुड़े कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।

कार्यक्रम का आयोजन मशहूर प्लेबैक सिंगर एवं इवेंट ऑर्गनाइज़र हूमा खान की देखरेख में किया गया, जहां पेशेवर एवं नवोदित गायकों ने फिल्मी गीतों की बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का दिल जीत लिया।



इस आयोजन में फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. मुश्ताक अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक के रूप में योगेश मलिक और शालू राठी (रीयल एस्टेट कंसल्टेंट) ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन ज़ाकिर ख़ान, समाज सेवी तिलक खेड़ा, सर्वोस्टेप पॉवर के डायरेक्टर मौहम्मद आलम, डॉल्फ़िन फुटवियर के चेयरमैन सैय्यद फ़रहत अली, एफ़ एम एस इंफ्राटेक के डायरेक्टर साजिद अहमद ने भी विशिष्ट अतिथि की हैसियत से शिरकत की। इसके अलावा, बॉलीवुड जगत से कई चर्चित हस्तियां इस अवसर पर पहुंचीं, जिनमें वरुण सूरी (बॉलीवुड अभिनेता), शैली बिंद्रा (मॉडल, स्टाइलिस्ट एवं उद्यमी), उमर खान (द राइडर बॉय), जुनैद हुसैन खान (बॉलीवुड अभिनेता) एवं जुनैद खान (बॉलीवुड सिंगर) जैसे सेलिब्रिटी अतिथि प्रमुख रहे।



कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाने के लिए हेमंत जिदानी, अज़हर फिरदौसी, पायल पायल कक्कड़, आशु वर्मा, समीरा अयान, प्रदीप प्रभाकर जैसे प्रतिभाशाली गायकों ने अपनी आवाज़ से समां बांधा। इनके अलावा, अन्नू फ्रैंक, रिषि गुरु जी, परमिंदर सिंह, अर्चना अशोक, हरवीर राजौरा, दीप्ति चौधरी, नीता चंदेल, सुभाष चंदेल सहित कई अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।



कार्यक्रम में नवाज़ खान (अंतरराष्ट्रीय रेसिंग चैंपियन), इंदरपाल सिंह (पुलिस इंस्पेक्टर), विजय किशोर (आई टी अधिकारी), शफ़ीक़ अंसारी (सामाजिक कार्यकर्ता), सीमा डोगरा (निर्माता, निर्देशक), धर्मेंद्र तोमर (निर्माता, निर्देशक), टी वी एवँ स्टेज़ एंकर उज़मा अंसारी, फ़िक्की की फाइनेंस डायरेक्टर शबाना अज़ीम व जर्नलिस्ट ज़ैनब अंसारी जैसे विशिष्ट अतिथि भी शामिल हुए। इनके अलावा, प्रोफेशनल मॉडल एवं अभिनेत्री श्वेता चुप, प्रियंका चौहान, शोना गाबा एवं गौरव गाबा जैसी हस्तियों ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस शानदार आयोजन का संचालन प्रसिद्ध आरजे एम. रेहान नजमी ने किया, जिन्होंने अपनी बेहतरीन एंकरिंग से पूरे समारोह को रोचक बनाए रखा। कार्यक्रम की सफलता में राजा भार्गव का भी विशेष योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन