गोपाल पार्क आर डब्लू ए में बड़ा बदलाव, भगवान दास चोपड़ा बने नए अध्यक्ष
पूर्वी दिल्ली। गोपाल पार्क में निवासियों की नाराजगी आखिरकार एक बड़े बदलाव का कारण बनी। पुरानी RWA (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) की कार्यशैली से असंतुष्ट कॉलोनीवासियों ने पार्क में एक आपातकालीन जनरल मीटिंग आयोजित की। इस बैठक में भारी संख्या में स्थानीय निवासियों ने हिस्सा लिया और सर्वसम्मति से पूर्व कमेटी को बर्खास्त कर दिया। इसके साथ ही भगवान दास चोपड़ा को नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष भगवान दास चोपड़ा ने इस मौके पर सभी निवासियों का आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि वे क्षेत्र की समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि वे जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे और जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों के बीच एक सेतु की भूमिका निभाएंगे।
बैठक में कॉलोनी के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें सफाई व्यवस्था और सुरक्षा को बेहतर बनाने, सड़कों व स्ट्रीट लाइट की मरम्मत तथा बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई।
Comments
Post a Comment