Posts

Showing posts from June, 2022

'जुग-जुग जीयो' के कलाकारों ने दिल्ली में किया फिल्म का प्रमोशन

Image
हाल ही में अभिनेता अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी अपनी आनेवाली फिल्म 'जुग जुग जीयो' के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली में नजर आए। कनॉट प्लेस के ली मेरिडियन होटल में आयोजित प्रमोशनल कार्यक्रम में फिल्म के कलाकारों ने मीडिया के साथ जमकर बातें की। बता दें कि राज मेहता द्वारा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस के तहत निर्मित कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'जुग-जुग जीयो' 24 जून, 2022 को रिलीज होगी। रिश्तों एवं उसकी अहमियत के बारे में बताने वाली फिल्म 'जुग-जुग जीयो' के बारे में अभिनेत्री नीतू कपूर ने कहा, 'आज की पीढ़ी बहुत अधिक स्वतंत्र और बुद्धिमान है। मेरी सलाह केवल माता-पिता के लिए है कि वे अपने बच्चों को सलाह देने के बजाय उनके लिए एक उदाहरण बनें, ताकि आप उन्हें जैसा बनाना चाहते हैं, वैसा बना सकें। इसके लिए एक ऐसा वातावरण तैयार करें, जहां वे स्वाभाविक रूप से अपने कार्यों से सीखकर आपके अनुसार अपना करियर बना सकें।' वहीं, वरुण धवन ने कहा, 'अनिल जी और नीतू जी के साथ स्क्रीन शेयर करके मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं बचपन से इन दोनों कलाकारों का प्रशंसक रहा हूं

देश की संस्कृति,एकता,अखंडता का प्रतीक है योग : सुधांशु त्रिवेदी

Image
 हिंदुस्तानियों को आपस में जोड़ता है योग : आचार्य विक्रमादित्य नई दिल्ली 21 मई। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 के मौक़े पर एक भव्य आयोजन विवेकानंद योग आश्रम के प्रमुख डॉ० आचार्य विक्रमादित्य के नेतृत्व में विवेक विहार स्थित यमुना स्पोर्ट्स क्लब में किया गया। इस मौक़े पर अपने विचार व्यक्त करते हुए राज्य सभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि योग का अर्थ है जोड़, इसलिए आज भारतीयों का जोड़ है यानी योग दिवस है, जिसे पूरा विश्व बहुत ही तन्मयता के साथ मना रहा है। उन्होंने कहा योग भारत देश की संस्कृति और एकता अखंडता का बहुत बड़ा प्रतीक है जिसे हम सबको मिलकर एकता और अखंडता के साथ मनाना चाहिए और विश्व को गांधी के देश की छवि प्रदर्शित करनी चाहिए, स्वस्थ रहने के साथ साथ देश के विकास में भी सहायक होता है योग। उन्होंने कहा हर्ष का विषय है कि योग के प्रति जनमानस में जागरूकता बढ़ रही है। आचार्य विक्रमादित्य ने कहा कि योग सिर्फ हिंदुस्तानियों को आपस में जोड़ता ही नहीं बल्कि एकता अखंडता और मान को पूरे विश्व पटल पर प्रस्तुत करता है।आज भारत सरकार के आयुष मंत्रालय व माननीय प्रधानमंत्री के साथ मिलकर हम अंतर्राष

डोर-टू-डोर कैंपेन पश्चात विधानसभा उपचुनाव में अब मतदाता सूची पर काम हुआ तेज

Image
नई दिल्ली 20 जून।संयुक्त बूथ इंचार्ज एडवोकेट हरीश गोला एवम प्रियंका अग्रवाल ने राजेंद्र नगर विधानसभा उप चुनाव में बूथ न.16 के 14ए ब्लॉक की मतदाता सूची डोर टू डोर कैंपेन करने के पश्चात विधानसभा उप चुनाव इंचार्ज DPCC के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी चतर सिंह को सौंपी।  बूथ न.16 के एडवोकेट हरीश गोला और प्रियंका अग्रवाल  दोनो संयुक्त इचार्ज  है। इस मतदाता सूची सौंपने के मौके पर AICC के वरिष्ठ नेता एवम राजनीतिक विश्लेषक कैप्टन प्रवीण डावर,  दिल्ली के पूर्व मंत्री मंगतराम सिंघल, पूर्व विधायक करण सिंह तंवर, DPCC विधिक व मानव अधिकार विभाग के चेयरमैन एडवोकेट सुनील कुमार, DPCC सदस्यता अभियान के इंचार्ज राजेश गर्ग, सदस्यता ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर अरुण गर्ग, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिनेश गौड़, DPCC मानवाधिकार विभाग के महासचिव डॉ अनित सिंह, DPCC के वरिष्ठ नेता अनिल पटोदिया, पूर्व निगम पार्षद प्रत्याशी बालकिशन वाली, वरिष्ठ महिला कांग्रेस नेत्री श्रीमती नफीसा जी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस बूथ के  ब्लॉक 14A में सभी साथियों  मुख्यत: AIPC से वरिष्ठ कांग्रेसी इवेंट कोऑर्डिनेटर मानिक महाना, AIPC से करन मल्

सब की उन्नति में अपनी उन्नति

Image
राजेंद्र नगर विधान सभा क्षेत्र में इन दिनों चुनाव का पूरा माहौल बना हुआ है हर पार्टी लोगो को लुभाने को कोशिश कर रही है व कई झूठे वादे कर रही है वही राष्ट्र निर्माण पार्टी के प्रत्याशी उमेश कुमार गुलाटी जो कि एक समाज सेवी है और कई वर्षो से यहाँ की समस्याओ से अवगत है और समय समय पर लोगो की समस्या का समाधान भी करते आ रहे है आज भी वो बिजली, पानी जैसी आम परेशानी से जूझ रही आम जनता के दुःख से दुखी है। उनका कहना है की चुनाव आ चुके है और जनता जो फैसला करेगी हम सब मानेंगे लेकिन यहाँ की परेशानी यहाँ का रहने वाला ही समझ सकता है, आज हमने करोल बाग, राजेंद्र नगर डोडा पुर आदि जगह पर दौरा किया तथा लोगों की बिजली की समस्याओं को सुना और सहयोग भी किया है,  उमेश कुमार गुलाटी ने कहा की हम बीजेपी कांग्रेस, सपा, बसपा जैसी पार्टियों द्वारा धनबल, भुजबल एवं  सांप्रदायिकता के आधार पर की जा रही राजनीति का विरोध करते है तथा उसके  स्थान पर स्वच्छ राजनीति की दिशा में अग्रसर हो रहे है, भ्रष्टाचार के स्थान पर पारदर्शिता होनी चाहिए।  पूर्व आईपीएस अधिकारी  डॉ. आनंद कुमार जो की राष्ट्र निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

' राजेंद्र नगर विधानसभा उप चुनाव में बूथ न.16 के संयुक्त इंचार्ज एडवोकेट हरीश गोला व प्रियंका अग्रवाल ने मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती प्रेमलता को वोट देने की अपील की

Image
                                                       नई दिल्ली । राजेंद्र नगर विधानसभा उप- चुनाव में वार्ड राजेंद्र नगर के बूथ न.16 के एडवोकेट हरीश गोला और प्रियंका अग्रवाल  दोनो संयुक्त इचार्ज  है। इस बूथ के अंतर्गत ब्लॉक 14A में हमारी कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती प्रेमलता जी के समर्थन में डोर-टू-डोर प्रचार कर रहे हैं।    एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से  एडवोकेट गोला एवं श्रीमती प्रियंका नेअपील करी कि मतदाता कांग्रेस के लिए वोट करे।  श्रीमती प्रियंका अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती प्रेमलता पहले निगम पार्षद भी रही है, और क्षेत्र की समस्याओं से परिपूर्ण वाकिफ है। उन्होंने विकास और कल्याण कार्य करके दिखाएं हैं क्षेत्र के चौमुखी और कल्याण के लिए कांग्रेस पार्टी को ही अपना कीमती वोट दें। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से एडवोकेट हरीश गोला ने यह याद दिलाया गया कि 15 साल दिल्ली में लगातार कांग्रेस की सरकार रही तत्कालीन मुख्यमंत्री  श्रीमती शीला दीक्षित के नेतृत्व में जितना विकास हुआ वह किसी से छुपा नहीं है दिल्ली में पुलों का निर्माण हो,  स्कूलों का निर्माण हो,

"राजेंद्र नगर विस उपचुनाव में दिल्ली के पूर्व मंत्री डॉ नरेंद्रनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता के लिए मांगा समर्थन"

Image
  नई दिल्ली। राजेंद्र नगर विधानसभा उप- चुनाव में वार्ड राजेंद्र नगर के बूथ न.16 के एडवोकेट हरीश गोला और मैडम प्रियंका अग्रवाल संयुक्त इंचार्ज  है। इस बूथ के अंतर्गत ब्लॉक 14A में हमारी कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार प्रेमलता के समर्थन में डोर-टू-डोर प्रचार  हमारे साथ के दौरान विभिन्न क्षेत्रीय निवासियों ने अपने विचार साझा करे। प्रचार के दौरान हमारी भेंट बहुत ही वरिष्ठ प्रदेश कांग्रेस नेता सरदार नरेंद्र सिंह होरा हुई। उनके निवास पर राजेंद्र नगर वार्ड के इंचार्ज सदस्य, पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार, डॉ० नरेंद्र नाथ ने भेट की और चुनावी चर्चा करी। इस अवसर पर डॉक्टर नरेंद्र नाथ ने अपील करी कि कांग्रेस प्रत्याशी को मदद करें और क्षेत्रीय मतदाताओं से कांग्रेस के लिए वोट करने के लिए कहें। क्षेत्रीय नेता सरदार नरेंद्र सिंह होरा ने इस पर  आश्वासन देकर अपनी सहमति प्रकट की । इस मौके पर AIPC से वरिष्ठ कांग्रेसी इवेंट कोऑर्डिनेटर मानिक महाना, AIPC से करन मल्होत्रा, DPCC के डेलीगेट और विधिक व मानव अधिकार विभाग के महासचिव एडवोकेट हरीश गोला, दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस के महासचिव मैडम प्रियंका अग्रवाल, दिल्ल

प्रमुख समाज सेवी के रूप में जाने जाते हैं राजेंद्र नगर विस से राष्ट्र निर्माण पार्टी के प्रत्याशी उमेश कुमार गुलाटी

Image
जैसे जैसे राजेन्द्र नगर विधान सभा के उपचुनाव नजदीक आ रहे है  विभिन्न पाटियों को प्रत्यशियों ने जोर पकड़ लिया है लेकिन राष्ट्र निर्माण पार्टी के प्रत्याशी उमेश कुमार गुलाटी जो कि एक समाज सेवी है और काफी वर्षो से यहाँ के लोगो की समस्याओ का निदान करते आ रहे है और सुबह और शाम वो इलाके का दौरा करते है व लोगो से उनकी परेशानी जानते है व उसका निदान करते है आज भी उन्होंने राजेन्द्र नगर, जे जे कॉलोनी, डोडा पुर के इलाकों का दौरा किया पूर्व आईपीएस अधिकारी  डॉ. आनंद कुमार जो काफी वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे है  तथा  राष्ट्र निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है ने कहा कि  उमेश कुमार गुलाटी एक ऐसा युवा चेहरा है जो समाज सेवी होने के साथ लोगो का दर्द और पीड़ा भी समझते है और अपने क्षेत्र हर इंसान की उन्होंने हमेशा ही समस्या निदान किया है। उमेश गुलाटी ने कहा कि मध्यम वर्ग को देखकर जो सबसे  ज्यादा टैक्स जमा करता है, उसका पूरा जीवन संघर्ष में बीतता है सरकार व अन्य नेता उनकी ओर कभी ध्यान नही देते लेकिन हम पूरी तरह उनके साथ है  हमारी पार्टी की मुख्य मुद्दे है, सड़क की मरम्मत व साफ सफाई करना

उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले की अतिरिक्त उपायुक्त संध्या स्वामी का जाफराबाद निवासियों ने किया स्वागत।

Image
दिल्ली, उत्तर पूर्वी जिले की संस्था शमा एजुकेशनल एंड पॉलिटेक्निक सोसाइटी एवं जाफराबाद रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आईपीएस ऑफिसर संध्या स्वामी का उत्तर पूर्वी जिले की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त की नियुक्ति पर स्वागत किया गया। संस्था के महासचिव डॉ० फहीम बेग ने शमां एनजीओ व जाफराबाद रेसिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन और नागरिक सुरक्षा समिति द्वारा पिछले 18 वर्षों में दिल्ली पुलिस व शासन प्रशासन के साथ भागीदारी करके जिले में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए जो कार्य किए उसकी पूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर पूर्वी जिला मोहब्बत वाला जिला है, इसी कारण इतनी बड़ी दंगे की विपदा का सामना करते हुए सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने मिलकर बिगड़े हुए हालात को काबू करके जिले में शान्ति-व्यवस्था को स्थापित किया । डॉक्टर बेग ने  आगे बताते हुए जनकारी दी कि इन संस्थाओ ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर युवा, निर्भीक, आपसी रखवाली योजना, हिंदू - मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने वाली अनेकों योजनाओं व अभियानों को बहुत ही बड़े स्तर पर चलाया और सफलता प्राप्त की और आगे भी हमारी संस्थाएं व सभी सदस्य समाज में शान्ति -व्यवस्था

नवोदय सरस्वती विधालय में रानी लक्ष्मीबाई के जीवन परिचय को किया गया जीवंत

Image
फ़रीदाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हरियाणा कला परिषद द्वारा ओल्ड फरीदाबाद स्थित नवोदय सरस्वती स्कूल में 25 मई से 8 जून तक एक नाटक कार्यशाला लगाई गई । इस कार्यशाला में हरियाणा कला परिषद की ओर से लोकेश शर्मा ने बच्चों को नाटक की बारीकियों के बारे में समझाया और रानी लक्ष्मीबाई की जीवनी पर आधारित एक नाटक (म्यूजिकल प्ले) बच्चों को तैयार करवाया। इस नाटक में बच्चों ने रानी लक्ष्मीबाई की जीवन परिचय को बहुत ही जीवंत तरीके से उभारा । इस नाटक का निर्देशन लोकेश शर्मा ने  स्वयं किया। समापन के अवसर पर सभी स्कूल के अध्यापक तथा स्कूल मैनेजमेंट के सदस्य बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए विशेष रूप से उपस्थित थे । सभी ने नाटक की बहुत प्रशंसा की। नवोदय सरस्वती स्कूल के प्राचार्य गौरव पाराशर ने नाटक को जीवंत तरीके से करवाने के लिए लोकेश शर्मा तथा हरियाणा कला परिषद के  निदेशक संजय भसीन का धन्यवाद किया तथा कहा कि हरियाणा कला परिषद का इस तरह की कार्यशाला का आयोजन करवाते रहने से बच्चों में हरियाणा की कला के प्रति जागरूकता बनी रहती है । इस अवसर पर सभी बच्चों को प्रोत्साहन के लिए विद्यालय ने सर्टिफिकेट प्रदा

ठीक से जांच हो जाए तो केजरीवाल के और भी मंत्री होंगे जेल में : चौ0 अनिल कुमार

Image
  नई दिल्ली 31 मई । दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि आखिर 7 साल की पूछताछ के बाद स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन को ई.डी द्वारा गिरफ्तार किया जाना न्याय की जीत है। उन्होंने हवाला के दोषी सत्येन्द्र जैन की गिरफ्तारी देर से होने पर कहा कि सच को दबाया जा सकता है खत्म नही किया जा सकता। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार में सत्येन्द्र जैन सहित 80 प्रतिशत मंत्री ऐसे है जो अपराधों में संलिप्त है जिनमें से अधिकतर जेल जा चुके है। प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में चौ0 अनिल कुमार ने मांग की कि केजरीवाल  सत्येन्द्र जैन को तुरंत प्रभाव से विधानसभा और पार्टी से बर्खास्त करें, जबकि केजरीवाल ने घोषणा की थी कि भ्रष्टाचार में लिप्त व्यक्ति गद्दार होगा और गद्दार को पार्टी और सरकार में रहने का कोई अधिकार नही है। प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अली मेंहदी और कम्युनिकेशन विभाग के वाईस चैयरमेन श्री परवेज आलम भी मौजूद थे। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने दावा करने वाले

फिक्की के मुशायरे में राष्ट्रीय एकता और अखंडता पर दिया विशेष बल

Image
  पुस्तक तज़किरा औलिया-ए-खांदेश पर की गई चर्चा  नई दिल्ली। फेस इस्लामिक कल्चरल कम्यूनिटी इंटीग्रेशन (फिक्की) के बैनर तले शकील अंसारी द्वारा लिखित पुस्तक तज़किरा औलिया-ए-खांदेश पर चर्चा हेतु एक गोष्ठी का आयोजन आराम पार्क स्थित फे़स स्टूडियों में किया गया। फ़िक्की के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक़ अंसारी की देखरेख में आयोजित इस गोष्ठी की अध्यक्षता दिल्ली स्टेट मोमिन कांफ्रेस के अध्यक्ष हाजी मौ0 इमरान अंसारी ने की और केंद्रीय वक़्फ़ कौंसिल भारत सरकार के सदस्य रईस खान पठान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेस के महासचिव अब्दुल रशीद अंसारी, हाफ़िज़ सलीम अहमद, मरकजी मोमिन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय महासचिव व शिक्षाविद मोईन अख्तर अंसारी, सर्वोकॉन के सी-एम-डी- हाजी कमरूद्दीन सिद्दीकी, मशहूर शायरा अना देहलवी, सीनियर जर्नालिस्ट मारूफ रज़ा, मोमिन कांफ्रेस के प्रदेश सचिव हाजी रियाजुद्दीन अंसारी, शिक्षाविद् डॉ० मौ० इलयास सैफी आदि ने विशिष्ठ अतिथि की हैसियत से शिरकत की। इस अवसर पर आयोजित मुशायरे में अना देहलवी, अमीर अमरोहवी, जिगर नौगानवीं, सरफराज अहमद फराज़, फरहतुल्लाह फरहत, ज़फ़र कान