नवोदय सरस्वती विधालय में रानी लक्ष्मीबाई के जीवन परिचय को किया गया जीवंत


फ़रीदाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हरियाणा कला परिषद द्वारा ओल्ड फरीदाबाद स्थित नवोदय सरस्वती स्कूल में 25 मई से 8 जून तक एक नाटक कार्यशाला लगाई गई ।

इस कार्यशाला में हरियाणा कला परिषद की ओर से लोकेश शर्मा ने बच्चों को नाटक की बारीकियों के बारे में समझाया और रानी लक्ष्मीबाई की जीवनी पर आधारित एक नाटक (म्यूजिकल प्ले) बच्चों को तैयार करवाया। इस नाटक में बच्चों ने रानी लक्ष्मीबाई की जीवन परिचय को बहुत ही जीवंत तरीके से उभारा । इस नाटक का निर्देशन लोकेश शर्मा ने  स्वयं किया। समापन के अवसर पर सभी स्कूल के अध्यापक तथा स्कूल मैनेजमेंट के सदस्य बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए विशेष रूप से उपस्थित थे । सभी ने नाटक की बहुत प्रशंसा की। नवोदय सरस्वती स्कूल के प्राचार्य गौरव पाराशर ने नाटक को जीवंत तरीके से करवाने के लिए लोकेश शर्मा तथा हरियाणा कला परिषद के  निदेशक संजय भसीन का धन्यवाद किया तथा कहा कि हरियाणा कला परिषद का इस तरह की कार्यशाला का आयोजन करवाते रहने से बच्चों में हरियाणा की कला के प्रति जागरूकता बनी रहती है । इस अवसर पर सभी बच्चों को प्रोत्साहन के लिए विद्यालय ने सर्टिफिकेट प्रदान किए।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन