देश की संस्कृति,एकता,अखंडता का प्रतीक है योग : सुधांशु त्रिवेदी
हिंदुस्तानियों को आपस में जोड़ता है योग : आचार्य विक्रमादित्य
नई दिल्ली 21 मई। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 के मौक़े पर एक भव्य आयोजन विवेकानंद योग आश्रम के प्रमुख डॉ० आचार्य विक्रमादित्य के नेतृत्व में विवेक विहार स्थित यमुना स्पोर्ट्स क्लब में किया गया। इस मौक़े पर अपने विचार व्यक्त करते हुए राज्य सभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि योग का अर्थ है जोड़, इसलिए आज भारतीयों का जोड़ है यानी योग दिवस है, जिसे पूरा विश्व बहुत ही तन्मयता के साथ मना रहा है। उन्होंने कहा योग भारत देश की संस्कृति और एकता अखंडता का बहुत बड़ा प्रतीक है जिसे हम सबको मिलकर एकता और अखंडता के साथ मनाना चाहिए और विश्व को गांधी के देश की छवि प्रदर्शित करनी चाहिए, स्वस्थ रहने के साथ साथ देश के विकास में भी सहायक होता है योग। उन्होंने कहा हर्ष का विषय है कि योग के प्रति जनमानस में जागरूकता बढ़ रही है। आचार्य विक्रमादित्य ने कहा कि योग सिर्फ हिंदुस्तानियों को आपस में जोड़ता ही नहीं बल्कि एकता अखंडता और मान को पूरे विश्व पटल पर प्रस्तुत करता है।आज भारत सरकार के आयुष मंत्रालय व माननीय प्रधानमंत्री के साथ मिलकर हम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस स्वास्थ्य,शक्ति और एकता की डोर में ओतप्रोत होकर बना रहे हैं। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ फ़हीम बेग ने अपनी बात रखते हुए कहा कि योग किसी धर्म किसी जाति से ताल्लुक नहीं रखता यह 130 करोड़ हिंदुस्तानियों के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक एक्सरसाइज है जिसे हम सब को करना चाहिए और मैंने खुद इसको करके अपनी जिंदगी में बदलाव किया है और इस्लाम धर्म भी इंसान को चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए अनेकों वर्जिश और खेलों के लिए प्रोत्साहित करता है इसलिए हमें स्वस्थ रहने के लिए किसी भी प्रकार की वर्जिश, योगा व खेलकूद जरूर करना चाहिए जिससे हम स्वस्थ रहेंगे, हमारा परिवार स्वस्थ रहेगा और हमारा देश स्वस्थ रहेगा और तरक्की करेगा।कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त शाहदरा ज़िला आर० सत्यासुंदरम, आतंकवाद विरोधी मोर्चा के प्रमुख एम० एस० बिट्टा, शहीद भगत सिंह सेवा दल के प्रमुख पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी, भाजपा नेता अनिल गोयल, सर्वोकाँन वोल्टेज स्टेबलाइज़र कंपनी के सी एम ड़ी हाजी कमरुद्दीन सिद्दीक़ी, निगम पार्षद हिमांशी पांडेय, समाज सेवी फ़हीम बेग आदि गणमान्य व्यक्तियों का पुष्प द्वारा स्वागत किया गया, साथ ही आश्रम की तरफ से मोमेंटो भी प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस, डीडीए आदि विभागों के अधिकारी व समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी सहित हज़ारों की संख्या में आम नागरिकों ने सहभागिता निभाते हुए योग दिवस को स्वस्थ,सशक्त और शांति के रूप में मनाया।
Comments
Post a Comment