उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले की अतिरिक्त उपायुक्त संध्या स्वामी का जाफराबाद निवासियों ने किया स्वागत।


दिल्ली, उत्तर पूर्वी जिले की संस्था शमा एजुकेशनल एंड पॉलिटेक्निक सोसाइटी एवं जाफराबाद रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आईपीएस ऑफिसर संध्या स्वामी का उत्तर पूर्वी जिले की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त की नियुक्ति पर स्वागत किया गया। संस्था के महासचिव डॉ० फहीम बेग ने शमां एनजीओ व जाफराबाद रेसिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन और नागरिक सुरक्षा समिति द्वारा पिछले 18 वर्षों में दिल्ली पुलिस व शासन प्रशासन के साथ भागीदारी करके जिले में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए जो कार्य किए उसकी पूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर पूर्वी जिला मोहब्बत वाला जिला है, इसी कारण इतनी बड़ी दंगे की विपदा का सामना करते हुए सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने मिलकर बिगड़े हुए हालात को काबू करके जिले में शान्ति-व्यवस्था को स्थापित किया । डॉक्टर बेग ने  आगे बताते हुए जनकारी दी कि इन संस्थाओ ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर युवा, निर्भीक, आपसी रखवाली योजना, हिंदू - मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने वाली अनेकों योजनाओं व अभियानों को बहुत ही बड़े स्तर पर चलाया और सफलता प्राप्त की और आगे भी हमारी संस्थाएं व सभी सदस्य समाज में शान्ति -व्यवस्था कायम रखने के लिए हर समय तैयार हैं। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त संध्या स्वामी ने कहा कि किसी भी समाज या राज्य में जन समर्थन के बगैर शान्ति - व्यवस्था पूर्ण रूप से कायम नहीं की जा सकती, इसलिए शासन- प्रशासन की कोशिश रहती है कि जन समस्यों का निवारण जनता को विश्वास में लेकर ही किया जाए, इसलिए आप जेसे सामाजिक संस्थाओं को हम भविष्य में साथ लेकर उत्तर - पूर्वी जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए काम करते रहेंगे और शांत व विकसित जिले के साथ भारत निर्माण में अग्रसर रहेंगे। डॉक्टर फ़हीम बेग, हाजी शफीक, मुहम्मद नफीस, मुहम्मद आसिफ़,सलीम मलिक, मुहम्मद अबु क़मर, मुहम्मद साबिर, शिफा मिर्ज़ा आदि ने नवयूक्त अधिकारी का शॉल पहनाकर व पुष्प भेट कर स्वागत किया तथा संस्था का ब्रोशर व पुस्तिका भी भेंट की।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन