Posts

Showing posts from November, 2022

अली मेहंदी ने किया नेहरू विहार वार्ड 244 से कांग्रेस प्रत्याशी अलीम अंसारी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

Image
  पूर्वी दिल्ली। नेहरू विहार वार्ड संख्या 244 से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे अलीम अंसारी के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन मौके पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अली मेहंदी ने कहा कि आपने विधानसभा चुनाव में झूठे वादे करने वाली पार्टी के पक्ष में मतदान किया और उसका परिणाम भी देख लिया कि आज क्षेत्र की हालत बद से बदत्तर हो चुकी है। निगम में बैठी भाजपा ने भी भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं लांघ दी है। उन्होंने कहा जो गलती आपने विधानसभा चुनाव में की उसमें सुधार होना चाहिए तभी क्षेत्र का सुधार होगा क्योंकि आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों ही पार्टियों के नेता भ्रष्ट और निकम्मे हैं इन्हें क्षेत्र की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं। इस अवसर पर प्रत्याशी अलीम अंसारी ने कहा कि क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी तथा नालियां व गलियां टूटी पड़ी हैं। गरीब आदमी जैसे तैसे कुछ पैसों का इंतजाम करके अपना मकान बनाना शुरू करता है तो निगम के भ्रष्ट अधिकारी लेंट व समर सिबल के नाम पर उगाही करने पहुंच जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र की जनता अगर मुझे पार्षद बनाती है तो मेरा वादा है कि निगम के भ्रष्ट कर्मचारी व अधिका

मोमिन कांफ्रेस ने मुस्तफाबाद वार्ड 243 में कांग्रेस प्रत्याशी को दिया समर्थन

Image
 पूर्वी दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव में मुस्तफाबाद वार्ड नं- 243 से कांग्रेस प्रत्याशी हज्जन सबीला बेगम के समर्थन में ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेस दिल्ली स्टेट भी उतर आया है। हज्जन सबीला कांग्रेस के पुराने सिपाही हाजी खुशनूद की पत्नी हैं। मोमिन कांफ्रेस ने हज्जन सबीला के समर्थन में चुनावी सभा का आयोजन पुराने मुस्तफाबाद इलाके में किया। इस अवसर पर क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हसन अहमद, ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फिरोज अंसारी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष हाजी मौ० इमरान अंसारी, कांफ्रेस के पूर्वी दिल्ली प्रभारी डॉ० मुश्ताक अंसारी, जिला अध्यक्ष हाजी मौ० इरशाद अहमद व प्रत्याशी के पति हाजी खुशनूद मुख्य रूप से मौजूद रहे। मोमिन कांफ्रेस के सभी पदाधिकारियों ने अपने समर्थन के साथ-साथ जनता से भी कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। मंच का संचालन रफी देहलवी द्वारा किया गया।  देर रात तक चली इस चुनावी सभा में भारी जन समूह देखने को मिला और बड़ी गर्मजोशी कांग्रेस के प्रति लोगों में देखने को मिली। इस मौके पर तसलीम अंसारी, हाजी शाहबुद्दीन अंसारी, हाजी मौ0 जाकिर

हाजी शाहनवाज़ के पक्ष में करें मतदान, जीत अवश्य होगीः सांसद इम्तियाज जलील

Image
 ऑल इंडिया मज़लिस इत्तेहादुल मुस्लमीन के प्रत्याशी हाजी शाहनवाज की जनसभा में उमड़ा जनसमूह पूर्वी दिल्ली। जगतपुरी वार्ड नं- 209 से ए-आई-एम-आई-एम- की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हाजी शाहनवाज की एक चुनावी सभा का आयोजन खुरेजी चौपाल पर किया गया। जिसमें सांसद सैय्यद इम्तियाज जलील ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की इसके अलावा मजलिस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफीज ने विशिष्ठ अतिथि की हैसियत से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। हाजी शाहनवाज की हिमायत में आयोजित की गई इस सभा में मौ० इलयास सैफी, कलीमुल्लाह चौ0, मखीजुद्दीन चौ0, बादशाह भाई, राशिद मलिक, शेरू मलिक, हाजी अच्छे मंसूरी, कमरूद्दीन इदरीशी, नौशाद अंसारी, अमीरूद्दीन, मारूफ, मारूफ सैफी आदि गणमान्य व्यक्ति भी विशेष रूप से मौजूद रहे। मंच का संचालन सलीम रिज़वी द्वारा किया गया।  इस अवसर पर सैय्यद इम्तियाज जलील ने हाजी शाहनवाज के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि आप इस बात की फिक्र किए बिना पतंग का बटन दबाएं कि हाजी शाहनवाज जितेंगे या नहीं। आप सिर्फ मतदान कीजिए नतीजे जीत में खुद बदल जाएँगे। उन्होंने आगे कहा कि हिन्दुस्तान में जब दलित व मुसलमानों पर अत्याच

मोमिन कांफ्रेस ने मुस्तफाबाद वार्ड 243 में कांग्रेस प्रत्याशी को दिया समर्थन

Image
                              मोमिन कांफ्रेस ने मुस्तफाबाद वार्ड 243 में कांग्रेस प्रत्याशी को दिया समर्थन पूर्वी दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव में मुस्तफाबाद वार्ड नं- 243 से कांग्रेस प्रत्याशी हज्जन सबीला बेगम के समर्थन में ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेस दिल्ली स्टेट भी उतर आया है। हज्जन सबीला कांग्रेस के पुराने सिपाही हाजी खुशनूद की पत्नी हैं। मोमिन कांफ्रेस ने हज्जन सबीला के समर्थन में चुनावी सभा का आयोजन पुराने मुस्तफाबाद इलाके में किया। इस अवसर पर क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हसन अहमद, ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फिरोज अंसारी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष हाजी मौ० इमरान अंसारी, कांफ्रेस के पूर्वी दिल्ली प्रभारी डॉ० मुश्ताक अंसारी, जिला अध्यक्ष हाजी मौ० इरशाद अहमद व प्रत्याशी के पति हाजी खुशनूद मुख्य रूप से मौजूद रहे। मोमिन कांफ्रेस के सभी पदाधिकारियों ने अपने समर्थन के साथ-साथ जनता से भी कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। मंच का संचालन रफी देहलवी द्वारा किया गया।  देर रात तक चली इस चुनावी सभा में भारी जन समूह देखने को मिला और बड़ी गर्मजोशी क

AIMIM की लोकप्रियता से घबरा गई आप : कलीमुल हफ़ीज़

Image
दिल्ली मजलिस प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफीज़ ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा अरविंद केजरीवाल की कथित कट्टर ईमानदार पार्टी भ्रष्टाचारियों के समर्थन के बाद अपराधियों का समर्थन कर रही है मजलिस के विरुद्ध कोई षड्यंत्र सफल नहीं होगा  ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष कलीमुल हफ़ीज़ ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा दिल्ली के सीलमपुर में आम आदमी पार्टी की वार्ड 225 से प्रत्याशी नसीमा बानो का अपराधी प्रवृत्ति के निर्दलीय उम्मीदवार हाजी अफजाल की पत्नी हज्जन शकीला बानो को समर्थन देना षड्यंत्र और मजलिस की लोकप्रियता से घबराहट का परिणाम है प्रदेश अध्यक्ष ने कहा दिल्ली के सीलमपुर इलाके में मजलिस ने हाजी मोहम्मद रईस की पत्नी शबनम रईस को अपना प्रत्याशी बनाया है और वह बहुत ही मजबूती से चुनाव लड़ रही हैं मजलिस उम्मीदवार की लोकप्रियता कल उस समय सामने आ गई थी जब मजलिस का रोड शो कई घंटे चला और बड़ी संख्या में हिजाब बुर्का पहनने वाली महिलाएं रोड शो का ना केवल हिस्सा बनी बल्कि उन्होंने मजलिस के समर्थन में आवाज भी बुलंद की इस लंबे रोड शो के बाद पूरी सीलमपुर विधानसभा और वा

ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेस का राष्ट्रीय सम्मेलन दिल्ली में सम्पन्

Image
एडवोकेट फिरोज अंसारी पुनः मोमिन कांफ्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए नई दिल्ली। ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेस का राष्ट्रीय सम्मेलन डी०डी०यू० मार्ग स्थित राजेन्द्र भवन में सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाईटलर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर चुनाव प्रक्रिया के रिटनिंग ऑफिसर अब्दुल रशीद अंसारी द्वारा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट फिरोज अहमद अंसारी को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं 15 कार्यकारिणी के सदस्यों के चुने जाने की घोषणा की जिसके उपरांत विभिन्न राज्यों के अध्यक्ष एवं डेलीगेट्स ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व कार्यकारिणी के सदस्यों का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर दिल्ली राज्य के अध्यक्ष एवं सम्मेलन की स्वागत समिति के अध्यक्ष हाजी इमरान अंसारी व दिल्ली स्टेट महासचिव डॉ० मुश्ताक अंसारी द्वारा राज्यों के अध्यक्षों का फूल माला व शॉल पहनाकर इस्तकबाल किया गया। सम्मेलन में अब्दुल खालिक अंसारी (पूर्व अध्यक्ष, ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेस), मंजूर अहमद अंसारी (कार्यकारी अध्यक्ष, ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेस), शोएब नोमानी (उत्तर प्रदेश), अहमद वक़ार (म

नेकी की राह के छात्रों ने धूमधाम से मनाया बाल दिवस 'किडिएस्टा'

Image
                    नेकी की राह के छात्रों ने धूमधाम से मनाया बाल दिवस 'किडिएस्टा'  ज़ी सिल एजुकेशनल सोसाइटी की मानवीय पहल नेकी की राह एवं रोटरी क्लब ऑफ़ सोनीपत आरडेंट के संयुक्त सहयोग से शहर के दिल्ली रोड स्थित जन्नत गार्डन में बाल दिवस के अवसर पर किडिएस्टा कार्यक्रम का आयोजन किया। यह रोमांचक कार्यक्रम संगीत, खेल, सवारी, प्रदर्शन, स्नैक्स और स्टालों से भरा हुआ था। समारोह में 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया और खूब आनंद लिया। उत्सव की खुशी को बढ़ाने के लिए केक काटने की रस्म भी आयोजित की गई।  इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गणमान्य व्यक्ति रोटेरीयन आरटीएन आशु नागपाल जी, अध्यक्ष, रोटेरीयन राजेश कटारिया, सचिव और रोटेरीयन अतुल खट्टर, रोटरी क्लब ऑफ सोनीपत आरडेंट के एमओसी उपस्थित थे। इन बच्चों को अतिरिक्त विशेष महसूस कराने का यह एक अनूठा लेकिन वास्तव में विशेष तरीका था। श्री विजय शर्मा, उपाध्यक्ष और डॉ गौरव शर्मा, अध्यक्ष जी-एसआईएल एजुकेशनल सोसाइटी के मार्गदर्शन में संपूर्ण आयोजन त्रुटिपूर्ण ढंग से आयोजित किया गया था। छात्रों ने इस विशेष दिन पर असाधारण प्रदर्शन देकर नृत्य, गायन और अभिनय जैसी

देश में भाई चारा क़ायम करने के लिए हुआ सर्व समाज विकास महासंघ का गठन

Image
                    देश में भाई चारा क़ायम करने के लिए हुआ सर्व समाज विकास महासंघ का गठन नई दिल्ली । दरियागंज अंसारी रोड स्थित ताहिर सिद्दीकी के घर पर एक अहम मीटिंग का ऐहतेमाम किया गया जिसमें दिल्ली एनसीआर के तमाम नामचीन लोगों ने शिरकत की। मीटिंग का मकसद मुल्क में पसमांदा समाज की फलाह व बेहबूदी के मुद्दे पर मौजूदा लोगों ने अपनी अपनी राय रखी। और किस तरीके से पसमांदा समाज को बेदार किया जाए, कैसे एक प्लेटफार्म पर लाया जाए, और कैसे सिस्टम और सरकारों से अपने अधिकार हासिल किए जाएं इस विषय पर चिंतन किया गया। साथ ही साथ इस मौके पर एक तंजीम को भी अंजाम दिया गया। जिसका नाम सर्व समाज विकास महासंघ रखा गया। मौजूदा लोगों ने एक राय से डॉक्टर ताजुद्दीन अंसारी को इस तंजीम का चीफ पैटर्न चुना। कारोबारी व‌ समाजसेवी ताहिर सिद्दीकी को अध्यक्ष, सीनियर जर्नलिस्ट मारूफ रज़ा को जनरल सेक्रेटरी और मशहूर कारोबारी व‌ समाजसेवी हरीश गांधी को ट्रेज़रार चुना गया।  कमेटी में 5 वाइस प्रेसिडेंट और 5 ज्वाइंट सेक्रेट्री रहेंगे। इंतेज़ामिया में एक लीगल सेल, मेडिकल सेल और एजुकेशनल सेल भी बनाया जाएगा। इसके अलावा 31 लोगों की एक

आदर्श विवाह सम्मेलन में 22 जोड़े बंधे विवाह बंधन में

Image
                                    आदर्श विवाह सम्मेलन में 22 जोड़े बंधे विवाह बंधन में जयपुर। हिंदू सर्व समाज सांवलिया सेठ विकास सेवा समिति की ओर से जयसिंह पुरा खोर में 22 जोड़ों का आदर्श विवाह सम्मेलन निशुल्क किया गया। संस्था के अध्यक्ष बंटी शर्मा निक्की एवं महामंत्री गोपाल लाल शर्मा एवं संस्था के सभी पदाधिकारियों  का एक ही उद्देश्य है कि समाज में जरूरतमंद के लिए कार्य किए जाएं, जिन माता-पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और वह अपने लड़के और लड़की का विवाह नहीं कर पा रहे हैं उनकी मदद की जाए क्योंकि कोरोना के बाद लोगों के हालात आर्थिक रूप से काफ़ी कमजोर हो गए हैं लोगों को अपने बच्चे बच्चों का विवाह करने में भी दिक़्क़त आ रही है। यही सब देखते हुए संस्था के पदाधिकारी द्वारा समाज में एक संदेश के साथ यह प्रोग्राम किया गया ताकि सभी लोग इसको देख कर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का साथ देने के लिए प्रेरित हो सकें। कार्यक्रम की सफलता में स्नेह  फाउंडेशन  व अनेक संस्थाओं ने अपना सहयोग दिया तथा अनेक समाजसेवी व भामाशाह लोगों ने अपना सहयोग दिया एवं कार्यक्रम में जलदाय मंत्री महेश जोशी, खादी ग्राम उ

दिल्ली में एक और हिट शो! अपनी फिल्म की रिलीज से पहले प्रचार के लिए दिल्ली शहर में रॉकेट गैंग का दौरा

Image
          दिल्ली में एक और हिट शो! अपनी फिल्म की रिलीज से पहले प्रचार के लिए दिल्ली शहर में रॉकेट गैंग            का दौरा. चंडीगढ़ में बच्चों को दावत देने के बाद रॉकेट गैंग एक और प्रमोशनल एक्टिविटी को अंजाम देने के लिए दिल्ली पहुंची। कलाकारों ने दो दिनों के भीतर दिल्ली के तीन स्कूलों का दौरा किया और बच्चों के साथ एक के बाद एक रोमांचक प्रदर्शन किया। इसके बाद यह गैंग मस्ती भरे अनुभव के लिए कनॉट प्लेस में लोकप्रिय घोस्ट परेड में शामिल हुई। उन्होंने दिल्ली के बांग्ला साहब गुरुद्वारा, कनॉट प्लेस का भी दौरा किया और उसी की शांति का आनंद लिया और अपनी फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया। फिल्म के निर्माताओं ने अपने अनूठे प्रचार के साथ एक और शहर को कवर किया और प्रशंसकों को अब इस हाई-ऑन-एनर्जी डांस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है! जाने-माने कोरियोग्राफर और डांसर बॉस्को लेस्ली मार्टिस के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'रॉकेट गैंग' ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित एक डांस हॉरर-कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें निकिता दत्ता के साथ आदित्य सील मुख्य भूमिका में हैं और विभिन्न लोकप्रिय डांस रियलिटी शो के सबसे प

समाज में बढ़ते भेदभाव के पीछे का सच बताएगी रामराज्य : सलमान शेख़

Image
             समाज में बढ़ते भेदभाव के पीछे का सच बताएगी रामराज्य :  सलमान शेख़ दिल्ली,  हमारे देश में सबसे आदर्श शासन के लिए रामराज्य की चर्चा होती हैं अब रामराज्य की इसी परिकल्पना पर आधारित अमनप्रीत सिंह, शोभिता राणा और सलमान शेख़ स्टारर फ़िल्म रामराज्य ट्रेलर रिलिज़ के बाद से चर्चा में हैं। फ़िल्म समाज के एक बड़े बदलाव की बात करती हैं किस तरह से भ्रष्टाचार, धार्मिक लड़ाई के नाम पर राजनैतिक रोटियाँ सेकेन वाले कुछ लोग शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण ज़रूरत को भूल जाते हैं। दिल्ली के पाँच सितारा होटेल में आयोजित प्रेस काँफ़्रेंस में अभिनेत्री शोभिता राणा, सलमान शेख़, शाश्वत प्रतीक, संदीप भोजक के साथ ही लेखक़ शिवानंद सिन्हा और निर्माता प्रबीर सिन्हा उपस्थित थे।  निर्माता प्रबीर सिन्हा ने कहाकि ‘हमारी फ़िल्म रामराज्य किसी भी समुदाय के भेद भाव के ट्रेंड को फ़ालों नहीं करती यह फ़िल्म यह फ़िल्म बताती हैकी आदर्श सामाज कैसा होना चाहिये। रामराज्य फ़िल्म में सभी समुदाय के कलाकारो ने अभिनय किया हैं। जब दर्शक फ़िल्म देखेंगे तो उन्हें रामराज्य की सही परिभाषा पता चलेगी। एक महत्वपूर्ण संदेश मनोरं

फिल्म ‘मिली’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचीं जाह्नवी कपूर

Image
                                  फिल्म ‘मिली’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचीं जाह्नवी कपूर हाल ही में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी आनेवाली फिल्म ‘मिली’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचीं। प्रमोशनल कार्यक्रम का आयोजन साकेत  के पीवीआर सिलेक्ट सिटी वॉक में किया गया। फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होगी। मथुकुट्टी जेवियर द्वारा निर्देशित और बोनी कपूर द्वारा निर्मित ‘मिली’ सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में जाह्नवी कपूर, सनी कौशल और मनोज पाहवा मुख्य भूमिकाओं हैं। निर्देशक ने इस फिल्म को वर्ष 2019 की अपनी मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ की रीमेक के तौर पर बनाया है, जिसमें फ्रीजर में फंसी मिली नामक एक महिला खुद को जिंदा रखने की जंग लड़ रही है। मीडिया से बातचीत में जाह्नवी ने बताया, ‘सर्वाइवल को थ्रिलर बनाने की बात यह है कि आप फिल्म में चरित्र से जुड़ाव महसूस करते हैं। मिली के साथ जो घटना हुई है, वह आपको उससे और अधिक जुड़ाव महसूस कराती है।’ Report By - UZMA