हाजी शाहनवाज़ के पक्ष में करें मतदान, जीत अवश्य होगीः सांसद इम्तियाज जलील
ऑल इंडिया मज़लिस इत्तेहादुल मुस्लमीन के प्रत्याशी हाजी शाहनवाज की जनसभा में उमड़ा जनसमूह
पूर्वी दिल्ली। जगतपुरी वार्ड नं- 209 से ए-आई-एम-आई-एम- की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हाजी शाहनवाज की एक चुनावी सभा का आयोजन खुरेजी चौपाल पर किया गया। जिसमें सांसद सैय्यद इम्तियाज जलील ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की इसके अलावा मजलिस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफीज ने विशिष्ठ अतिथि की हैसियत से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। हाजी शाहनवाज की हिमायत में आयोजित की गई इस सभा में मौ० इलयास सैफी, कलीमुल्लाह चौ0, मखीजुद्दीन चौ0, बादशाह भाई, राशिद मलिक, शेरू मलिक, हाजी अच्छे मंसूरी, कमरूद्दीन इदरीशी, नौशाद अंसारी, अमीरूद्दीन, मारूफ, मारूफ सैफी आदि गणमान्य व्यक्ति भी विशेष रूप से मौजूद रहे। मंच का संचालन सलीम रिज़वी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सैय्यद इम्तियाज जलील ने हाजी शाहनवाज के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि आप इस बात की फिक्र किए बिना पतंग का बटन दबाएं कि हाजी शाहनवाज जितेंगे या नहीं। आप सिर्फ मतदान कीजिए नतीजे जीत में खुद बदल जाएँगे। उन्होंने आगे कहा कि हिन्दुस्तान में जब दलित व मुसलमानों पर अत्याचार होते हैं तो पूरे मुल्क की निगाह औवेसी साहब पर होती है कि पार्लियामेंट में वह क्या बोलेंगे और चुनाव के दौर में आँल इंडिया मजलिस इत्तहादुल मुस्लमीन को भाजपा को फ़ायदा पहुँचाने वाली पार्टी कहा जाता है । कलीमुल हफीज ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार और निगम में भाजपा ने जो बुरा हाल दिल्ली का किया है वह किसी से छुपा नही है। दोनों पार्टियां आपस में नूरा कुश्ती का खेल खेलते हैं। पूरी दिल्ली कूड़े का ढेर बनकर रह गई है।
प्रत्याशी हाजी शाहनवाज ने क्षेत्रवासियों को याद दिलाते हुए कहा कि आप सब मुझे भली भांति जानते हैं, कोरोना काल में चाहे राशन बांटने की बात हो या फिर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध की बात हो, मैं हमेशा आपके बीच रहा हूं। उन्होंने कहा अन्य पार्टियों के प्रत्याशी पैराशूट से लाए गए हैं वह क्षेत्र की समस्याओं का क्या खाक समाधान करेंगे। मैं पिछले 10 वर्षों से क्षेत्र की जनता से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ हूं और क्षेत्रीय समस्याओं से भी वाकिफ हूं और आप लोगों ने अगर मुझे मौका दिया तो सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। आपका वोट बेकार नहीं जायेगा।
Comments
Post a Comment