अली मेहंदी ने किया नेहरू विहार वार्ड 244 से कांग्रेस प्रत्याशी अलीम अंसारी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

 


पूर्वी दिल्ली। नेहरू विहार वार्ड संख्या 244 से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे अलीम अंसारी के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन मौके पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अली मेहंदी ने कहा कि आपने विधानसभा चुनाव में झूठे वादे करने वाली पार्टी के पक्ष में मतदान किया और उसका परिणाम भी देख लिया कि आज क्षेत्र की हालत बद से बदत्तर हो चुकी है। निगम में बैठी भाजपा ने भी भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं लांघ दी है। उन्होंने कहा जो गलती आपने विधानसभा चुनाव में की उसमें सुधार होना चाहिए तभी क्षेत्र का सुधार होगा क्योंकि आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों ही पार्टियों के नेता भ्रष्ट और निकम्मे हैं इन्हें क्षेत्र की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं।
इस अवसर पर प्रत्याशी अलीम अंसारी ने कहा कि क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी तथा नालियां व गलियां टूटी पड़ी हैं। गरीब आदमी जैसे तैसे कुछ पैसों का इंतजाम करके अपना मकान बनाना शुरू करता है तो निगम के भ्रष्ट अधिकारी लेंट व समर सिबल के नाम पर उगाही करने पहुंच जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र की जनता अगर मुझे पार्षद बनाती है तो मेरा वादा है कि निगम के भ्रष्ट कर्मचारी व अधिकारियों को क्षेत्र में घुसने नही दिया जायेगा, क्षेत्र का विकास व सफाई व्यवस्था मेरी जिम्मेदारी होगी जिसके लिए आपको कोई शिकायत नही होगी। 
चुनावी कार्यालय के उद्घाटन मौके पर सभी बिरादरी के प्रमुख व सभी धर्मों के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। महिलाएं भी भारी संख्या में यहां देखने को मिली। मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके कांग्रेस नेता अली मेहंदी ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन रिबन काटकर किया।



Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन