ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेस का राष्ट्रीय सम्मेलन दिल्ली में सम्पन्


एडवोकेट फिरोज अंसारी पुनः मोमिन कांफ्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेस का राष्ट्रीय सम्मेलन डी०डी०यू० मार्ग स्थित राजेन्द्र भवन में सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाईटलर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर चुनाव प्रक्रिया के रिटनिंग ऑफिसर अब्दुल रशीद अंसारी द्वारा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट फिरोज अहमद अंसारी को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं 15 कार्यकारिणी के सदस्यों के चुने जाने की घोषणा की जिसके उपरांत विभिन्न राज्यों के अध्यक्ष एवं डेलीगेट्स ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व कार्यकारिणी के सदस्यों का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर दिल्ली राज्य के अध्यक्ष एवं सम्मेलन की स्वागत समिति के अध्यक्ष हाजी इमरान अंसारी व दिल्ली स्टेट महासचिव डॉ० मुश्ताक अंसारी द्वारा राज्यों के अध्यक्षों का फूल माला व शॉल पहनाकर इस्तकबाल किया गया। सम्मेलन में अब्दुल खालिक अंसारी (पूर्व अध्यक्ष, ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेस), मंजूर अहमद अंसारी (कार्यकारी अध्यक्ष, ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेस), शोएब नोमानी (उत्तर प्रदेश), अहमद वक़ार (मध्य प्रदेश), अब्दुल कय्यूम अंसारी (वेस्ट बंगाल), मतीन परवेज अंसारी (महाराष्ट्र), अब्दुल रज्जाक अंसारी (राजस्थान), शाहबुद्दीन अंसारी (बिहार), शहादत हुसैन अंसारी, मौ0 इदरीश अंसारी (सहारनपुर), वासे अंसारी (मुज़फ़्फ़र नगर), मौ० उमर लकड़ावाला (मुम्बई), गुलफाम अंसारी, मौ० अनवार अहमद, शाकिर अंसारी व मुज़ीब खालिक अंसारी आदि ने भी संगठन की मजबूती, मुल्क में बढ़ती मजहबी नफ़रत व हैट स्पीच के विरूद्ध सरकार से उचित कार्यवाही की मांग की। 

इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगदीश टाईटलर ने देश के प्रति कांफ्रेस की कुर्बानियों की सराहना करते हुए कहा कि कांफ्रेस का देश को आजाद कराने में बहुत बड़ा योगदान रहा है और अंसारी बिरादरी की इतनी भारी संख्या के बावजूद सरकार व संगठन में इनकी संख्या बहुत कम रही जिसके लिए कांग्रेस से भी चुक हुई है। उन्होंने कहा मैं जल्द ही मोमिन कांफ्रेस के एक डेलीगेशन की मुलाकात सोनिया जी, राहुल जी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से करवाकर संगठन में भागीदारी व प्रतिनिधित्व का अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास करूंगा। 
एडवोकेट फिरोज अहमद अंसारी ने मोमिन कांफ्रेस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मोमिन काफ्रेंस 100 वर्ष पुराना गैर राजनीतिक संगठन है जिसने गांधी जी और नेहरू जी जैसे बड़े नेताओं के साथ मिलकर आज़ादी की लड़ाई मोमिन कांफ्रेस की नजर अंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा मोमिन कांफ्रेस देा की सभी सेकूलर पार्टियों की हिमायत करती है। उन्होंने अपने वक्तव्य में बतख मियां अंसारी का भी जिक्र किया जिन्होंने गांधी जी की जान बचाई थी जिनका खानदान दो वक्त की रोटी तक के लिए परेशान है जो कि कांग्रेस नेताओं के लिए बेहद शर्मनाक बात है। 


हाजी मौ० इमरान अंसारी ने अपने  ख्यालात का इजहार करते हुए कहा कि मोमिन कांफ्रेस के जिम्मेदार लोगों को चाहिए कि वह शिक्षा पर फिक्स के साथ राजनीति में भागीदारी को बढ़ाने पर जोर दें तथा संगठन में युवाओं की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाए। उन्होंने कहा समुदाय के उत्थान के प्रशासन व सरकार में भागीदारी बेहद जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि मोमिन कांफ्रेस कांग्रेस सहित सभी सेकूलर पार्टियों की समर्थक है। 
डॉ० मुश्ताक अंसारी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन में 10 राज्यों की प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया और अपने सुझाव व शिकायतें साझा कीं इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष व 15 लोगों की कार्यकारिणी का चुनाव तथा कांफ्रेस के नियम व कानून में कुछ जरूरी संशोधन भी किया गया। डॉ० अंसारी ने यह भी बताया कि सम्मेलन में सामाजिक बुराई, विवाह में सादगी, धार्मिक नफरत, हैट स्पीच, संगठन में युवाओं व महिलाओं की भागीदारी सेकूलर राजनीतिक पार्टियों के संगठन व सरकार में भागीदारी आदि विषयों पर गम्भीर चर्चा की गई।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन