श्याम जाजू ने की फ़ेस नेशनल हेल्थ अवार्ड समारोह हेतु फ़ेस ग्रुप की सराहना
दिल्ली। देश में स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से फ़ेस ग्रुप द्वारा 13 दिसंबर को कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में आयोजित होने वाले फ़ेस नेशनल हेल्थ अवार्ड समारोह की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। इसी क्रम में फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. मुश्ताक़ अंसारी ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याम जाजू से मुलाक़ात कर उन्हें समारोह में वीआईपी गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया।
इस अवसर पर मेरी दिल्ली मेरी शान के एडिटर गोपाल राजपूत और फ़ेस ग्रुप की कोऑर्डिनेटर शबाना अज़ीम भी उपस्थित रहीं। बैठक के दौरान फ़ेस ग्रुप द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित करने की पहल पर विस्तार से चर्चा हुई।
आमंत्रण स्वीकार करते हुए श्याम जाजू ने समारोह में शामिल होने का आश्वासन दिया और फ़ेस ग्रुप के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि “समाज के बेहतर निर्माण में अपनी भागीदारी निभाने वाले लोगों को सम्मानित करना न सिर्फ़ एक सकारात्मक पहल है, बल्कि इससे समाज में सेवा करने वालों की कार्य क्षमता और प्रेरणा में बढ़ोत्तरी होती है।
फ़ेस ग्रुप का यह वार्षिक समारोह देशभर से आए उन व्यक्तियों को सम्मानित करने का महत्वपूर्ण मंच है जो स्वास्थ्य, सामाजिक सेवा, शिक्षा, और जनकल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। आगामी 13 दिसंबर को होने वाला यह कार्यक्रम राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सामाजिक संवेदना और प्रेरक व्यक्तित्वों के सम्मान का साक्षी बनेगा।
Comments
Post a Comment